Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश का यलो अलर्ट, यमुनोत्री में लैंड स्लाइड से 2 लोगों की मौत, जानिए MP-छत्तीसगढ़ में मौसम का हाल
मौसम
Weather Update: पूरे देश में मानसून सक्रिय है और झमाझम बारिश हो रही है. अब तक मानसून देश के 24 राज्यों तक मानसून पहुंच चुका है. उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण यमुनोत्री में भूस्खलन से दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली-NCR में यलो अलर्ट जारी
दिल्ली-NCR में मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में सोमवार बारिश हुई. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. उम्मीद जताई जा रही है कि दिल्ली में मानसून 24 जून तक पहुंच सकता है. ये सामान्य तारीख से 3 दिन पहले होगा.
24 जून 2025 के लिए मौसम की चेतावनी #weatherupdate #IndiaWeather #weatherforecast #Lightning #Rainfall #thunderstorm #indiaweather #Meteorology #madhyapradesh #rajasthan #himachalpradesh #uttarakhand #konkan #goa #Bihar @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/vNReO5T3eL
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 23, 2025
उत्तर प्रदेश में 50 साल का रिकॉर्ड टूटा
उत्तर प्रदेश में मानसून एक्टिव है, पिछले 50 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. प्रदेश में 1 जून से 23 जून के बीच 66.9 मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग ने 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं इसके साथ ही 52 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. सोमवार को गोरखपुर, बरेली, बलरामपुर और वाराणसी में बारिश हुई.
मध्य प्रदेश में अति भारी बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. राज्य के पश्चिमी हिस्से में रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पूर्वी हिस्से में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. IMD ने शिवपुरी, श्योपुर, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी समेत 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं सोमवार को शिवपुरी, छतरपुर, नरसिंहपुर, खरगोन, भोपाल, ग्वालियर,मऊगंज में बारिश हुई. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान सीधी में 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ें: काशी में आज मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक, सीएम मोहन यादव और CM साय समेत चार राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल
छत्तीसगढ़ में यलो अलर्ट जारी किया गया
छत्तीसगढ़ में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के 33 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. बिलासपुर, रायगढ़ और रायपुर में बारिश हो सकती है. वहीं सरगुजा में भारी बारिश की वजह से मैनी नदी में बाढ़ आ गई. जिससे मां और बेटी समेत 4 लोग बह गए.