इजरायल के साथ युद्ध के बीच ईरान में फंसा कांकेर का मयंक, परिजनों ने प्रशासन से लगाई गुहार
ईरान में फंसा मयंक
Chhattisgarh’s son Stuck In Iran war: ईरान और इजरायल युद्ध (Iran and Israel War) के बीच भारत के कई नागरिक फंसे हुए हैं. उन्हें वहां से सुरक्षित भारत वापस लाने के लिए खास रेस्क्यू ऑपरेशन, ऑपरेशन सिंधु (Operation Sidhu) चलाया जा रहा है. वहीं इस युद्ध के चलते छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के छोटे से गांव का युवक मयंक साहू भी ईरान में फंस गए है. जिसकी वजह से मयंक के घरवाले परेशान है.
युद्ध के बीच ईरान में फंसा कांकेर का मयंक
कांकेर जिले के छोटे से गांव का युवक मयंक साहू इजराइल-ईरान युद्ध के बीच में ईरान में फंस गया है. युद्ध को लेकर परिजन चिंतित है और प्रशासन से मयंक को सकुशल वापस लाने की गुहार लगाई है.
निजी मर्चेंट नेवी में काम करने गया था मयंक
मयंक साहू 6 माह से एक मर्चेंट नेवी के ठेकेदार के माध्यम से ईरान में एक कंपनी में 9 माह के लिए एग्रीमेंट है, जिसमें 6 माह हो चुका है. युवक के पिता गंधर्व साहू ने बताया मयंक ने चेन्नई में मर्चेंट नेवी में प्रशिक्षण लिया था. इसके बाद एक निजी मर्चेंट नेवी के ठेकेदार के माध्यम से 9 माह के लिए ईरान में प्रधान जहाज सेनोरिटा एएन शिपिंग सेविसेज रैपिड ओशन 11 के क्रू मेंबर है.