ग्वालियर की बहू थीं ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला, हार्ट अटैक से एक्ट्रेस की मौत से शहर में शोक की लहर

साल 2004 में हरमीत और शेफाली जरीवाला की शादी हुई. बताया जाता है कि दोनों की नजदीकी बढ़ने लगी और फिर शादी करने का फैसला ले लिया.
'Kaanta Laga' fame Shefali Jariwala was the daughter-in-law of Gwalior.

ग्वालियर की बहू थीं 'कांटा लगा' फेम शेफाली जरीवाला.

Shefali Jariwala: ‘कांटा लगा’ गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का हार्ट अटैक से निधन हो गया. उनके निधन की खबर सुनते ही उनके चाहने वाले फैंस काफी दुखी हो गए. शेफाली जरीवाला मध्य प्रदेश के ग्वालियर की बहू थीं. उनकी पहली शादी ग्वालियर में मीत ब्रदर्स के हरमीत सिंह से हुई थी. मीत ब्रदर्स के दोनों भाई मनमीत सिंह और हरमीत सिंह ग्वालियर के एक शराब कारोबारी गुलजार सिंह के बेटे हैं. इन्होंने अपनी फैमिली बिजनेस के बजाय संगीत की दुनिया में मशहूर होने के लिए यह फैसला लिया और उन्होंने अपनी मेहनत की दम पर सफलता पाई.

आपको बता दें कि साल 2004 में हरमीत और शेफाली जरीवाला की शादी हुई. बताया जाता है कि दोनों की नजदीकी बढ़ने लगी और फिर शादी करने का फैसला ले लिया. लेकिन हरमीत के घर वाले ज्यादा खुश नहीं थे. हालांकि, बाद में वे तैयार हो गए. शादी के बाद शेफाली कभी ग्वालियर नहीं रहीं. वे शादी के तुरंत बाद पति हरमीत के साथ मुंबई वापस चली गई थीं. उनके ससुर को भी अंदाजा था कि शायद यह शादी ज्यादा दिन नहीं चलेगी और वैसा ही हुआ. कुछ साल बाद पति-पत्नी के बीच मतभेद पैदा हो गए और ग्वालियर फैमिली कोर्ट में उन्होंने तलाक की अर्जी लगा दी.

शहर में शोक की लहर

बताया जाता है कि तलाक की अर्जी के बाद शेफाली कई बार ग्वालियर कोर्ट में तारीखों पर पेशी के लिए आती रही थीं. साल 2009 में दोनों पक्षों ने एक मत होकर फैमिली कोर्ट में तलाक ले लिया. इसके बाद शेफाली कभी ग्वालियर नहीं लौटीं. वही उनके ससुर भी यहां से अपनी जमीन जायदाद को बेचकर मुंबई चले गए और उनका परिवार आज भी मुंबई रहता है. आज शेफाली के निधन से ग्वालियर वासी भी दुखी हैं.

ज़रूर पढ़ें