Monsoon Update: समय से दो दिन पहले दिल्ली में मानसून की एंट्री, MP-छत्तीसगढ़ सहित देशभर में 4 जुलाई तक होगी झमाझम बारिश

Monsoon Update: मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार और अन्य राज्यों में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Monsoon

मानसून अपडेट

Monsoon Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून ने दिल्ली में अपनी सामान्य से दो दिन पहले दस्तक दे दी है. दिल्ली में मानसून की एंट्री 30 जून को संभावित एंट्री होती है. मगर इस बार मानसून की एंट्री 28 जून को हो गया है. इसी के साथ अब देशभर में मानसून की एंट्री हो गई है. IMD के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक मध्य प्रदेश (MP), छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न हिस्सों में 4 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार और अन्य राज्यों में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली में मानसून की समय से पहले एंट्री

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि दिल्ली में मानसून ने 28 जून को अपनी सामान्य तारीख से पहले प्रवेश किया. सामान्य रूप से मानसून दिल्ली में 30 जून को पहुंचता है, लेकिन इस बार अनुकूल परिस्थितियों जैसे नमी, पूर्वी हवाओं और बादल छाए रहने के कारण यह दो दिन पहले पहुंचा. शनिवार को दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई. इसी के साथ NCR में भी शनिवार को झमाझम बारिश हुई. दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी.

मध्य प्रदेश में मानसून की प्रगति

मध्य प्रदेश में मानसून ने पहले ही 15 जून को दस्तक दे दी थी, जो सामान्य तारीख के अनुसार समय पर था. भोपाल में 18 जून से मानसूनी बारिश शुरू हो चुकी है, और मौसम विभाग ने 4 जुलाई से 5-6 जुलाई तक रीवा, सतना, सीधी, और पन्ना जैसे जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात और ट्रफ लाइन के प्रभाव से ग्वालियर-चंबल, सागर, और जबलपुर संभाग में भी मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. इससे किसानों को खरीफ फसलों की बुआई में मदद मिलेगी, और गर्मी से राहत मिलेगी.

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट

छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है. मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में 4 जुलाई से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जांजगीर, कोरबा, सक्ती, रायगढ़, जशपुर, सूरजपुर और बलरामपुर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. जुलाई में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है और मानसून का आधा कोटा इस महीने में पूरा हो सकता है. बारिश के कारण तापमान में गिरावट और उमस से राहत की उम्मीद है.

देशभर में मानसून की स्थिति

IMD के मुताबिक, मानसून ने केरल में 27 मई को समय से पहले दस्तक दी थी और अब यह उत्तर भारत की ओर तेजी से बढ़ रहा है. 4 जुलाई तक पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, और हिमाचल प्रदेश में मानसून के पहुंचने की संभावना है. पूर्वी भारत में बिहार, झारखंड, और ओडिशा में पहले ही भारी बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने 104% सामान्य बारिश की भविष्यवाणी की है, जो 1 जून से 30 सितंबर तक के मानसूनी सीजन के लिए अच्छा संकेत है.

पहाड़ी इलाकों में बारिश से तबाही

इधर पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश लगातार जारी है. भारी बारीश के कारण उत्तराखंड और हिमाचल में तेज बारिश जारी है, इस वजह से उत्तराखंड के बागेश्वर में सरयू नदी का जलस्तर बढ़ गया है और खतरे के निशान को पार कर गया है. वहीं, अलकनंदा और सरस्वती नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. उत्तरकाशी में यमुनोत्री मार्ग पर बादल फटने से निर्माणाधीन होटल की साइट को नुकसान पहुंचा है. इस हादसे के बाद वहां रह रहे 8-9 मजदूर लापता हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: रेप की घटनाएं रोकना पुलिस के वश में नही, इसके लिए मोबाइल और परिवार जिम्मेदार…’, एमपी के डीजीपी का अजीबो-गरीब बयान

मौसम विभाग की चेतावनी और सलाह

मौसम विभाग ने दिल्ली, मध्य प्रदेश, और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में भारी बारिश के कारण जलभराव और बाढ़ जैसे हालात की चेतावनी दी है. लोगों से निचले इलाकों में सावधानी बरतने और नदी-नालों के पास न जाने की सलाह दी गई है. किसानों को खरीफ फसलों की बुआई के लिए तैयार रहने और जल निकासी की व्यवस्था करने की सलाह दी गई है. दिल्ली में हवा की गुणवत्ता मध्यम स्तर पर बनी रहेगी, लेकिन संवेदनशील लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.

ज़रूर पढ़ें