भ्रष्टाचार करने वाले अफसरों की खैर नहीं! ओपी चौधरी ने दी चेतावनी, बोले- रिश्वत मांगे तो ACB मारेगी रेड
वित्त मंत्री ओपी चौधरी
CG News: राजधानी रायपुर में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. वित्त मंत्री ने कहा कि अगर कोई अफसर रिश्वत की मांग करता है तो इसकी सूचना हम तक पहुंचाई जाए, हम ऐसे अफसर के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की रेड कराएंगे.
भ्रष्टाचार करने वालों को ओपी चौधरी की चेतावनी
ओपी चौधरी ने जीएसटी में गड़बड़ी करने वालों को भी चेतावनी दी है, उन्होंने कहा कि जीएसटी में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है.
रिश्वत मांगी तो ACB मारेगी रेड
वित्त मंत्री के इस बयान के बाद अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. मंत्री ने तल्ख लहजे में कहा है कि यदि कोई भी जीएसटी अफसर या फिर कोई भी अधिकारी सरकारी खजाने के अलावा अपने लिए पैसों की मांग कर रहा हो या फिर अपने लिए फेवर की मांग कर रहा हो तो ऐसे अधिकारियों के बारे में जानकारी मिलने पर उसके खिलाफ एसीबी की रेड करवाई जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी कंपनियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी जो फर्जी फॉर्म बनाकर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगा रहे हैं. ऐसे लोगों को बिल्कुल सरकार टॉलरेटे नहीं करेगी.
मंत्री ने सुनी PM मोदी के मन की बात
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने यह बयान राजधानी रायपुर के प्रियदPMर्शनी नगर में आयोजित प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद दी है. आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रधानमंत्री की मन की बात को सुना, इसके बाद मंत्री ने कहा कि मन की बात में प्रधानमंत्री के विचार राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए महत्वपूर्ण है. मन की बात में संपूर्ण राष्ट्र की बात होती है. राष्ट्र निर्माण के लिए प्रधानमंत्री अपना विजन रखते हैं. आज हजारों लोगों के साथ मन की बात को सुना हूं यह सौभाग्य की बात है. प्रधानमंत्री को सुनना हमेशा रोचक होता है..