1 जुलाई से IRCTC बदल देगा तत्काल टिकट बुक करने का तरीका, इन लोगों के अकाउंट हो जाएंगे बेकार
IRCTC
Indian Railways: IRCTC 1 जुलाई, 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव करने जा रहा है. इन परिवर्तनों का मुख्य लक्ष्य दलालों पर नकेल कसना और यात्रियों को तत्काल टिकट उपलब्ध कराना है. अब तत्काल टिकट बुक करने के लिए आपका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक होना ज़रूरी होगा.
बिना आधार लिंक वाले IRCTC अकाउंट तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाएंगे. आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का सत्यापन भी अनिवार्य होगा. एक व्यक्तिगत IRCTC अकाउंट से एक महीने में बुक किए जाने वाले तत्काल टिकटों की संख्या सीमित की जाएगी. ऑटोमेटेड सॉफ्टवेयर के उपयोग को रोकने के लिए लॉगिन और कैप्चा वेरिफिकेशन को और मजबूत किया जाएगा.
लोगों पर क्या होगा असर?
इन बदलावों से दलालों द्वारा तत्काल टिकटों की कालाबाजारी पर रोक लगेगी. इससे वास्तविक यात्रियों को तत्काल टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी, जिससे उनकी यात्रा योजना आसान होगी. बुकिंग प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता आएगी और धोखाधड़ी कम होगी.
जिन लोगों के IRCTC खाते आधार से लिंक नहीं हैं, उन्हें पहले इसे लिंक करवाना होगा. वरिष्ठ नागरिकों या कम तकनीकी ज्ञान वाले लोगों को आधार लिंक करने और अन्य सत्यापन प्रक्रियाओं में कठिनाई हो सकती है. यदि कोई इन नियमों से अनजान है और अंतिम समय में तत्काल टिकट बुक करने की कोशिश करता है, तो उसे परेशानी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: शानदार डिजाइन वाला Nothing Phone 3 जल्द होगा लॉन्च, जानें फिचर्स और कीमत
तत्काल टिकट बुकिंग की नई प्रक्रिया
- सबसे पहले www.irctc.co.in पर जाएं.
- लॉगिन/नया अकाउंट: लॉगिन करें या नया अकाउंट बनाएं.
- आधार को लिंक करें: “My Profile” या “My Account” में जाकर “Link Your Aadhaar” विकल्प पर क्लिक करें. अपना आधार नंबर दर्ज करें और OTP से सत्यापित करें.
- मोबाइल/ईमेल सत्यापित करें: सुनिश्चित करें कि आपका पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सत्यापित हैं.