साय कैबिनेट की बैठक आज, चीफ सेक्रेटरी- DGP की स्थाई नियुक्ति समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा
CG News: आज CM विष्णु देव साय की अध्यक्षता में साय कैबिनेट की बैठक होगी. ये बैठक दोपहर 12.00 बजे अटल नगर नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में होगी.
साय कैबिनेट
CG News: आज CM विष्णु देव साय की अध्यक्षता में साय कैबिनेट की बैठक होगी. ये बैठक दोपहर 12.00 बजे अटल नगर नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में होगी. जिसमें चीफ सेक्रेटरी और DGP की स्थाई नियुक्ति समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी.
साय कैबिनेट की बैठक आज
सीएम विष्णु देव साय आज कैबिनेट की बैठक लेंगे. जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. साथ ही कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है. यह बैठक दोपहर 12 बजे नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में होगी. कैबिनेट बैठक में मानसून सत्र की तैयारियों और किसानों से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा मुख्य सचिव की नियुक्ति को लेकर फैसला हो सकता है.
कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा
- कैबिनेट बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा और निर्णय होने की संभावना है.
- मुख्य सचिव की नियुक्ति को लेकर फैसला हो सकता है.
- दरअसल, मौजूदा सीएस अमिताभ जैन का आज, 30 जून 2025 को अंतिम कार्यदिवस है.
- ACS सुब्रत साहू और ACS मनोज पिंगुआ नए मुख्य सचिव की रेस में शामिल.
- कैबिनेट में मानसून सत्र की तैयारियों और किसानों से संबंधित मुद्दों पर भी होगी चर्चा.