कैप्टन शिव कुमार के ‘Operation Sindoor’ पर बयान से हंगामा, कांग्रेस ने पूछा सरकार से सवाल, भारतीय दूतावास ने दी सफाई

Operation Sindoor: डिफेंस अताशे के बयान के बाद देश में सियासत गरम हो गई है. शिव कुमार के बयान पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरते हुए इसपर सवाल पूछा.
Operation Sindoor

प्रतीकात्मक फाइल फोटो

Operation Sindoor: डोनेशिया में भारतीय डिफेंस अताशे कैप्टन शिव कुमार (Indian Navy) ने जकार्ता में एक सेमिनार के दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के प्रारंभिक चरण को लेकर बयान दिया है. जिसने भारत में राजनीतिक हलचल मचा दी है. कैप्टन कुमार ने 10 जून को इंडोनेशियाई विश्वविद्यालय में आयोजित सेमिनार में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने कुछ लड़ाकू विमान खोए, क्योंकि राजनीतिक नेतृत्व ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों या वायु रक्षा प्रणालियों पर हमला न करने का निर्देश दिया था.

डिफेंस अताशे के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर दिए गए बयान ने भारत में राजनीतिक हंगामा खड़ा कर दिया है. उनके इस बयान पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया है. और केंद्र से इसपर सवाल पूछा है. इधर, भारतीय दूतावास ने इसपर बयान जारी कर अपनी सफाई दी है.

बयान का विवाद

कैप्टन शिव कुमार ने 10 जून को जकार्ता के एक विश्वविद्यालय में आयोजित सेमिनार में ‘भारत-पाक वायु युद्ध और इंडोनेशिया की सामरिक रणनीति’ विषय पर बोलते हुए कहा- ‘ऑपरेशन सिंदूर के शुरुआती चरण में भारतीय वायुसेना को पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने की अनुमति नहीं थी. उसे सिर्फ आतंकी ढांचे को निशाना बनाने के निर्देश थे. इसी वजह से भारत ने कुछ लड़ाकू विमान खो दिए.’ इस बयान ने भारत में तीखी प्रतिक्रियाएं उकसाईं.

कांग्रेस ने सरकार को घेरा

कांग्रेस पार्टी ने कैप्टन शिव कुमार के बयान को आधार बनाकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश को गुमराह किया. उन्होंने सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक क्यों नहीं बुला रहे हैं. कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि राजनीतिक नेतृत्व की बाध्यताओं के कारण भारतीय वायुसेना को नुकसान उठाना पड़ा.

भारतीय दूतावास की सफाई

विवाद बढ़ने पर इंडोनेशिया में भारतीय दूतावास ने 29 जून को बयान जारी कर सफाई दी है. दूतावास ने कहा कि कैप्टन शिव कुमार की टिप्पणी को गलत संदर्भ में पेश किया गया और उनके प्रेजेंटेशन का मूल उद्देश्य ऑपरेशन सिंदूर की गैर-आक्रामक प्रकृति को दर्शाना था. दूतावास ने जोर दिया कि बयान को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया गया, जिससे गलतफहमी पैदा हुई है.

यह भी पढ़ें: भारी बारिश से पहाड़ी इलाकों जिंदगी हुई अस्त-व्यस्त, MP-छत्तीसगढ़ सहित देशभर में इस हफ्ते होगी झमाझम वर्षा

बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 6-7 मई के दरमियानी रात ऑपरेशन सिंदूर चलाया. जिसमें भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने के लिए शुरू किया गया. यह एक सैन्य अभियान था. सेना ने इस अभियान में भारी नुकसान आतंकियों को पहुंचाया. वहीं भारत ने पाकिस्तान के कई एयर डिफेंस को भी निशाना बनाया और उसे भारी नुकसान पहुंचाया था.

ज़रूर पढ़ें