‘कैप्टन कूल’ अब एक उपनाम नहीं, MS Dhoni ने रजिस्टर कराया ट्रेडमार्क

MS Dhoni: धोनी ने अपने उपनाम 'कैप्टन कूल' को आधिकारिक रूप से ट्रेडमार्क के रूप में रजिस्टर करा लिया है.
MS Dhoni

महेंद्र सिंह धोनी

MS Dhoni: पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपने उपनाम ‘कैप्टन कूल’ (Captain Cool) को आधिकारिक रूप से ट्रेडमार्क के रूप में रजिस्टर करा लिया है. यह ट्रेडमार्क धोनी ने खेल प्रशिक्षण, प्रशिक्षण सुविधाओं और स्पोर्ट्स कोचिंग सेवाओं के लिए क्लास 41 के तहत रजिस्टर करवाया है. इस खबर ने उनके प्रशंसकों और क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह पैदा कर दिया है, क्योंकि ‘कैप्टन कूल’ धोनी की शांत और रणनीतिक कप्तानी का प्रतीक रहा है.

ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

धोनी ने हाल ही में ‘कैप्टन कूल’ नाम के लिए ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया था. जिसे अब स्वीकृति मिल चुकी है. इसे विज्ञापित (advertised) किया गया है. शुरुआत में, ट्रेडमार्क एक्ट की धारा 11(1) के तहत इस आवेदन को आपत्ति का सामना करना पड़ा, क्योंकि इस नाम से पहले ही एक ट्रेडमार्क रजिस्टर था, जिसके कारण भ्रम की आशंका जताई गई थी. हालांकि, धोनी के वकीलों ने दलील दी कि ‘कैप्टन कूल’ कई सालों से धोनी के साथ जुड़ा हुआ है और यह जनता, मीडिया और प्रशंसकों द्वारा व्यापक रूप से स्वीकार किया गया है.

ट्रेडमार्क रजिस्ट्री ने इस दलील को स्वीकार करते हुए माना कि यह नाम धोनी की पर्सनैलिटी, ब्रांड और छवि का अभिन्न हिस्सा है, न कि कोई सामान्य शब्द.

‘कैप्टन कूल’ की ब्रांड वैल्यू

‘कैप्टन कूल’ धोनी की शांत और दबाव में बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता का पर्याय है. उनकी कप्तानी में भारत ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े खिताब जीते. यह उपनाम न केवल उनकी क्रिकेटिंग शैली को दर्शाता है, बल्कि उनकी कमर्शियल पहचान का भी हिस्सा बन चुका है. धोनी की लोकप्रियता और मीडिया में उनके इस नाम के व्यापक उपयोग ने इसे एक शक्तिशाली ब्रांड में बदल दिया है. ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन से अब कोई अन्य व्यक्ति या संस्था इस नाम का व्यावसायिक उपयोग नहीं कर सकेगी, जिससे धोनी की ब्रांड वैल्यू को कानूनी संरक्षण मिलेगा.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: क्या दूसरे टेस्ट में नीतीश रेड्डी की होगी वापसी? जानें कैसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन

धोनी की विरासत

महेंद्र सिंह धोनी, जिन्हें ‘माही’ के नाम से भी जाना जाता है, क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. उन्होंने 2007 से 2017 तक सीमित ओवरों के प्रारूप में और 2008 से 2014 तक टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी की. उनकी कप्तानी में भारत ने तीन ICC खिताब जीते और वे एकमात्र कप्तान हैं जिन्होंने सभी प्रमुख ICC ट्रॉफियां (टी-20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप, और चैंपियंस ट्रॉफी) जीती हैं. धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया, लेकिन वे अभी भी IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं.

ज़रूर पढ़ें