‘छत्तीसगढ़ में आज चुनाव हो जाए तो बन जाएगी कांग्रेस सरकार…’ TS बाबा का बड़ा बयान, BJP के चिंतन शिविर पर किया कटाक्ष
कांग्रेस नेता TS सिंहदेव
CG News: छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर लीडर TS सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार की हालत बेहद खराब है. अगर आज की तारीख में विधानसभा चुनाव हो जाए तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन जाएगी.
BJP चिंतन शिविर पर किया कटाक्ष
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता TS सिंहदेव ने यह बात अंबिकापुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा- ‘भारतीय जनता पार्टी मैनपाट में चिंतन शिविर आयोजित करने जा रही है, लेकिन इस शिविर में भाजपा को भ्रष्टाचार पर चिंतन करना चाहिए. उन्हें इस बात पर चिंतन करना चाहिए कि युक्तियुक्त करण के माध्यम से स्कूलों में शिक्षकों की संख्या कम कर दी गई. सरगुजा संभाग से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आते हैं, लेकिन इस संभाग मुख्यालय की सड़क बेहद खराब है. लोग बरसात में सड़क में ठीक तरीके से चल भी नहीं पा रहे हैं.’
‘छत्तीसगढ़ की जनता पर भार’
उन्होंने BJP पर हमला बोलते हुए कहा- ‘किसानों को खाद बीज नहीं मिल पा रहा है और अगर मिल भी रहा है तो वह घटिया किस्म का खाद और बीज मिल रहा है.’ उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों से 3100 रुपए क्विंटल में धान खरीदा है और अब उस धान को 1800 रुपए प्रति क्विंटल में बेच रही है. इससे राज्य सरकार को हजारों करोड़ रुपए का बड़ा नुकसान हो रहा है और इस नुकसान का भार सीधे छत्तीसगढ़ के आम लोगों पर पड़ने वाला है. कई विकास कार्य बजट में शामिल किए जा रहें हैं, लेकिन विभागों को रुपए नहीं मिल रहें हैं.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सह प्रभारी जारिता लैतफलांग भी इस दौरान मौजूद थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार स्कूल बंद कर शराब दुकान खोल रही है. 10400 स्कूल बंद हो गए हैं. उन्होंने जानकारी दी कि रायपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कांग्रेस के सीनियर नेता पहुंचेंगे और कांग्रेस किसान जवान संविधान के एजेंडे पर काम करेगी.