Raipur: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, बदले गए 23 थानों के TI, देखें लिस्ट

Raipur: रायपुर पुलिस विभाग में बड़ा हेरफेर हुआ है. एक साथ 23 थानों के TI को इधर से उधर कर दिया गया है.
MP IAS IPS Transfer

MP में 14 IAS और 30 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

Raipur: रायपुर पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी हुई है. 23 थानों के TI एक साथ बदले दिए गए हैं. इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. आदेश में कुल 27 निरीक्षकों का ट्रांसफर किया गया है, जिसमें 23 थानों के TI शामिल हैं. लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि रायपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल होने वाला है. ऐसे में लंबे समय से एक ही थाने में पदस्थ निरीक्षकों का तबादला किया गया है.

23 थानों के TI हुए यहां से वहां

रायपुर SSP लाल उमेद सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. राजधानी में लगातार बढ़ते अपराध को देखते हुए रायपुर SSP ने तबादला आदेश जारी किया है. इस आदेश में कुल 27 निरीक्षकों को यहां से वहां किया है. इसमें जिले के ज्यादातर थानों के TI बदले गए हैं.

पुलिस विभाग ने देवेंद्र नगर, कबीर नगर, सिविल लाइन, उरला, गोल बाजार, कोतवाली अभनपुर, मुजगहन, गुढ़ियारी, राजेंद्र नगर, सरस्वती नगर, गंज, राखी थाना सहित 23 थानों के TI का ट्रांसफर किया गया है. साथ ही कंट्रोल रूम प्रभारी और रक्षित केंद्र में पदस्थ तीन निरीक्षकों को पोस्टिंग मिली है.

नेवरा थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम को अभनपुर थाना का प्रभारी बनाया गया है. वहीं, माना थाना प्रभारी भावेश कुमार गौतम को गंज थाना का प्रभारी बनाया गया है. रायपुर SSP का कहना है कि रायपुर में कानून व्यवस्था दुरुस्त रहे और पुलिस के कामों में तेजी आए इसलिए यह बदलाव किया गया है.

ट्रांसफर की लिस्ट देखिए-

छत्तीसगढ़ में तबादलों का दौर जारी

छत्तीसगढ़ में तबादलों का दौर जारी है. अलग-अलग जिलों में पुलिस विभाग, राजस्व विभाग के अलावा GST विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग और वित्त विभाग में भी बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी इधर से उधर हुए हैं.

ये भी पढ़ें- क्या है साहीवाल गाय देने की योजना, जिसको लेकर छत्तीसगढ़ में मचा है सियासी घमासान?

ज़रूर पढ़ें