भारत आएगी पाकिस्तान की हॉकी टीम, दोनों देशों में तनाव के बीच खेलेगी एशिया कप और जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप

पाकिस्तान की पुरुष हॉकी टीम आगामी एशिया कप और जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत का दौरा करेगी. खेल मंत्रालय के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है.
IND vs PAK

भारत बनाम पाकिस्तान

Pakistan Hockey Team: भारत और पाकिस्तान के बीच खेल संबंधों को लेकर अक्सर तनाव का माहौल देखा जाता है. पाकिस्तान की पुरुष हॉकी टीम आगामी एशिया कप और जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत का दौरा करेगी. खेल मंत्रालय के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि गृह मंत्रालय (MHA) और विदेश मंत्रालय (MEA) ने भी इस दौरे को मंजूरी दे दी है.

एशिया कप हॉकी 2025

पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट 2025 का आयोजन 29 अगस्त से 7 सितंबर तक बिहार के राजगीर अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान सहित कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिससे प्रशंसकों को भारत-पाकिस्तान के बीच कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकते हैं.

जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2025

इसके अलावा, पाकिस्तान की जूनियर हॉकी टीम भी नवंबर-दिसंबर 2025 में होने वाले एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारत आएगी. इस टूर्नामेंट की मेजबानी तमिलनाडु राज्य करेगा, जिसके मैच चेन्नई और मदुरै शहरों में खेले जाएंगे. यह पहली बार है जब जूनियर वर्ल्ड कप में 24 टीमें हिस्सा लेंगी, और ड्रॉ के अनुसार, भारत और पाकिस्तान को एक ही पूल बी में रखा गया है.

यह भी पढ़ें: Yellow Army में शामिल हो सकता है यह राजस्थान का ‘शेर’, IPL ट्रेडिंग विंडो में CSK लगा सकती है बड़ा दांव

खेल मंत्रालय के सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि भारत मल्टीनेशन टूर्नामेंटों में किसी भी टीम के भाग लेने के खिलाफ नहीं है, हालांकि बाइलेटरल सीरीज के लिए नियम अलग होते हैं. यह निर्णय खेल को राजनीति से अलग रखने और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की भावना को बनाए रखने का एक सकारात्मक संकेत है.

ज़रूर पढ़ें