Khairagarh: बिना टेंडर 11 KV लाइन के तार और ट्रांसफार्मर DP में लगाकर उपभोक्ता को दे दिया कनेक्शन, विभाग की गड़बड़ी आई सामने
विद्युत विभाग की गड़बड़ी आई सामने
नितिन भांडेकर (खैरागढ़)
CG News: छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित (CSPDCL) जिला खैरागढ़ के कार्यपालन अभियंता उप सभाग गंडई में एक चमत्कारिक मामला सामने आया है, बता दें की जहां विद्युत विभाग में बिजली कनेक्शन, मीटर लगाने, खंभों के विस्तार करने के लिए विद्युत विभाग अपने नियम कानून का हवाला देते हुए महीनों लगा देते हैं. वहीं गंडई उपसंभाग में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत प्रदाय अधिनियम की अनदेखी करते हुए टेंडर से डेढ़ महीने पहले ही बिना टेंडर, 11 KV लाइन के तार और ट्रांसफार्मर DP में लगाकर उपभोक्ता को कनेक्शन दे दिया गया और काम पूरा करा लिया गया है.
बिना टेंडर , 11 KV लाइन के तार का दे दिया कनेक्शन
अक्सर इस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा आम उपभोक्ताओं को विभागीय प्रक्रिया के तहत निविदा, सेंसन, वर्क ऑर्डर, जैसी बड़ी बड़ी बातें कह कर एक लंबी प्रक्रिया की बात कहते हुए उपभोक्ताओं को परेशान किया जाता है.
लेकिन जहाँ विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के अपने चहेते ठेकेदारों की बात आती है तो सभी नियम कानून की धज्जियाँ उड़ाते हुए डेढ़ महीने पहले ही अपने चहेते ठेकेदार से विभाग से जुड़ी कार्य करवा लिया जाता है. बिना टेंडर के लग गया ट्रांसफार्मर, खंभों का किया विस्तार, दी गई कनेक्शन, लगा दिया गया ट्रांसफर फिर भनक लगते ही निकाल भी दिया.
मामला खैरागढ़ डिवीजन के उप संभाग गंडई एवं छुईखदान सामने आया है आम उपभोक्ता कनेक्शन के लिए कई बार बिजली ऑफिस का चक्कर लगाते हैं लेकिन खैरागढ़ जिले के गंडई में बिना निविदा जारी के बिजली लाईन खींच कर पहले ही ट्रांसफार्मर लगा दिया गया. यहाँ तक बिजली कनेक्शन भी दे दिया गया.
विद्युत विभाग की गड़बड़ी आई सामने
इस मामले में जब विस्तार न्यूज ने संबधित विभाग के मुख्य अभियंता से बात कर मामले की जानकारी चाही तो इस पर कुछ बोलने से मना कर दिया. अब मामला उजागर होने के बाद विद्युत विभाग लीपापोती करने का प्रयास शुरु कर दिया है, गंडई के सब्जी मंडी के पास स्तिथ खंबो में लगे ट्रांसफार्मर को रातों रात निकलवा लिया गया है. इतना ही नहीं मंडी में महीनों भर से बिजली कनेक्शन को अब काट दिया गया है जिसका खुलासा सब्जी मंडी के चौकीदार ने विस्तार न्यूज को बताया.
गंडई और छुईखदान सर्किल में AE, JE द्वारा अपनी मनमानी चलाते हुए यहाँ कुछ भी हो रहा है लगता है रायपुर और राजनांदगाव में बैठे उच्चाधिकारियों का कंट्रोल अब इन पर से समाप्त हो गया है. यही वजह है की बिजली विभाग के अधिकारी लगातार नियम विरुद्ध काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- भारतमाला प्रोजेक्ट के घोटालेबाजों पर शिकंजा, तहसीलदार शशिकांत कुर्रे की होगी गिरफ्तारी
2 लाख रूपये से अधिक का है निविदा
गंडई में निर्मित स्थिति हाई टेक सब्जी मंडी को बिना टेंडर (निविदा ) के खंभा और ट्रांसफार्मर लगाकर कनेक्शन देने का मामला सामने आया है. जिसका विस्तार न्यूज खुलासा कर रहा है. यहाँ पर पदस्थ सहायक अभियंता (AE) किरण जांगड़े द्वारा अपने चेहते ठेकेदार को लाभ पहुंचने के लिए आंख बंद कर चुनौती दे दी गई है. जबकि कई मामलों में देखा जाता है की ट्रांसफर लगने के बाद भी सिर्फ मीटर लगाने में 1 सप्ताह से अधिक का समय लगा दिया जाता है.
विद्युत वितरण कंपनी की योजना एक शर्त के तहत बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही टेंडर जारी किया जाता है. जिस किसी भी ठेकेदार को टेंडर मिलता है उनके द्वारा बिजली लाइन कनेक्शन और ट्रांसफार्मर लगाने का काम किया जाता है लेकिन खैरागढ़ के गंडई में यहाँ ठीक इसके उलट विद्युत विभाग ने पहले ही ठेकदार के साथ सांठ गांठ ठेकेदार से पहले ही काम पूरा कराकर कनेक्शन दे दिया है.
टेंडर दिलाने के नाम पर भी गड़बड़ी
अब 8 जुलाई को टेंडर जारी होगा इस में काम करने वाले ठेकेदार को टेंडर दिलाने के नाम पर फिर से गड़बड़ी की जाएगी. अब देखना यह होगा की जो कार्य पहले से ही पूर्ण हो चूका है उसकी निविदा किसे मिलती है और ठेकेदार द्वारा उस पर क्या कार्य किया जायेगा? जाहीर सी बात है बिल के अलावा ठेकेदार उस पर कुछ भी नहीं करेगा. क्योंकि कार्य तो पहले ही किया जा चूका है. हालांकि निविदा ऑनलाइन है जिसकी अंतिम तारीख फार्म भरने की 8 जुलाई दोपहर 3 बजे तक है जहाँ उसी दिन आधे घंटे के बाद 3:30 बजे निविदा खोली भी जाएगी.