अगर पीएम किसान सम्मान निधि में नहीं आ रहा नाम, तो इन 5 योजनाओं का उठा सकते हैं लाभ
काम की हैं ये 5 योजनाएं
PM Kisan Yojana: भारत में अधिकांश आबादी कृषि पर निर्भर है. सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं चलाती है, लेकिन अगर आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल रहा, तो चिंता न करें! ये योजनाएं किसानों को वित्तीय सुरक्षा, बीमा और आधुनिक कृषि तकनीकों तक पहुंच प्रदान करती हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो सके.
1. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY)
अपनी फसल को प्राकृतिक आपदाओं से बचाने के लिए यह योजना बेहतरीन है. इसमें आपको बहुत कम प्रीमियम देना होता है, बाकी सरकार वहन करती है. फसल खराब होने पर बीमा राशि सीधे आपके खाते में आती है.
2. पीएम किसान मानधन योजना
18 से 40 वर्ष के छोटे और सीमांत किसानों के लिए यह एक पेंशन योजना है. छोटी मासिक किस्तें जमा कर आप 60 साल की उम्र के बाद हर महीने ₹3,000 की पेंशन पा सकते हैं.
3. किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)
खेती से जुड़ी जरूरतों के लिए वित्तीय सहायता चाहिए? केसीसी से आपको ₹3 से ₹5 लाख तक का लोन सिर्फ 4% सालाना ब्याज पर मिल सकता है, जिससे आप बीज, खाद आदि तुरंत खरीद सकते हैं.
4. पीएम कुसुम योजना
खेती के साथ-साथ सौर ऊर्जा का लाभ उठाएं! इस योजना में सोलर पंप और सिस्टम पर 60% तक सरकारी सब्सिडी मिलती है, जिससे आप मुफ्त सिंचाई कर सकते हैं और अतिरिक्त बिजली बेचकर कमाई भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: पैसे ही पैसे! PM किसान की 20वीं किस्त का सस्पेंस खत्म, जानें कब आपके अकाउंट में आएंगे 2 हजार
5. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
कम पानी में बेहतर खेती के लिए यह योजना फायदेमंद है. इसमें ड्रिप और स्प्रिंकलर जैसे माइक्रो इरिगेशन सिस्टम पर सरकार 45 से 55% तक की आर्थिक सहायता देती है, जिससे पानी की बचत होती है और पैदावार बढ़ती है.