तालियों से बघेल का स्वागत, TS जिंदाबाद के नारे भी, कार्यकर्ताओं की हरकतों से चिड़चिड़ाए नेता प्रतिपक्ष…रायपुर की कांग्रेस की सभा में क्या-क्या हुआ?

CG News: 7 जुलाई को रायपुर में कांग्रेस की किसान, जवान, संविधान जनसभा का आयोजन हुआ. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ताली और सीटी से भूपेश बघेल का स्वागत किया. TS जिंदाबाद के नारे भी लगाए. वहीं, जब नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत मंच पर गए तो नारेबाजी करने लगे, जिसे वह चिड़चिड़ा गए. जानें कांग्रेस की सभा में क्या-क्या हुआ.
cg_congress

कांग्रेस की किसान, जवान, संविधान जनसभा

CG News: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे. इस मौके पर रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में ‘किसान-जवान-संविधान जनसभा’ का आयोजन किया गया है. मल्लिकार्जुन खड़गे के संबोधन से पहले प्रदेश के नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. जब मंच पर भूपेश बघेल पहुंचे तो ताली और सीटी से कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. जब TS सिंहदेव मंच पर पहुंचे तो TS जिंदाबाद के नारे भी लगाए. वहीं, जब नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत मंच पर गए तो कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे, जिससे वह चिड़चिड़ा गए.

सीटी-ताली की गरज से भूपेश बघेल का स्वागत

जनसभा में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के पूर्व CM भूपेश बघेल का स्वागत जमकर सीटी और जोरदार तालियों से स्वागत किया. भूपेश बघेल जैसे ही संबोधन के लिए मंच पर पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने जोरदार तालियां बजाईं.

लगे TS जिंदाबाद के नारे

जनसभा के दौरान जब संबोधन के लिए मंच पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री TS सिंहदेव पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने जोरदार जोश दिखाते हुए जमकर तालियां बजाईं. साथ ही इस दौरान ‘टी एस बाबा जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए, जिससे पूरा सभा स्थल गूंज उठा.

इस दौरान जब मंच पर PCC चीफ दीपक बैज पहुंचे तो बहुत ज्यादा गूंज नहीं देखने को मिली.

नेता प्रतिपक्ष के उद्बोधन के बीच नारेबाजी, चिड़चिड़ाए चरणदास महंत

इस दौरान जब छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे तो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. इस वजह से चिड़चिड़ा गए. इस दौरान PCC चीफ दीपक बैज ने कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन कार्यकर्ताओं की नारेबाजी जारी रही. नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं के हाथ में पूर्व महापौर एजाज ढेबर का झंडा भी नजर आया. बताया जा रहा है कि नारेबाजी करने वाले पूर्व महापौर एजाज ढेबर के समर्थक थे. इस दौरान सहप्रभारी विजय जांगिड़ भी कार्यकर्ताओं की नारेबाजी रोकने पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- संबोधन के बीच कार्यकर्ता कर रहे थे नारेबाजी, खड़गे ने कराया चुप, कहा- ये जोश चुनाव में दिखाना

‘एजेंडा है- एक पेड़ मां के नाम और पूरा जंगल बाप के नाम’

अपने संबोधन में पूर्व CM भूपेश बघेल ने BJP पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा- ‘जुलाई का महीना है. स्कूल खुल गए लेकिन किताबें नहीं मिली. 10 हजार स्कूल बंद हैं. छात्रों को शिक्षा से वंचित करने की बीजेपी की मंशा है. डबल इंजन की सरकार लोगों को परेशान कर रही है. किसानों को एक बोरी DAP तक नहीं मिल रहा है. किसानों को धान खरीदी का पैसा नहीं मिला. अब खाद भी नहीं मिल रही. बस्तर में 35 से 40 हजार जवान पलायन कर चुके हैं. ये लोग चला रहा है एक पेड़ मां के नाम अभियान. इनका एजेंडा है- एक पेड़ मां के नाम और पूरा जंगल बाप के नाम.’

ज़रूर पढ़ें