एक तरफ बारिश ने किया बेहाल, दूसरी तरफ महंगाई की मार… छत्तीसगढ़ में आसमान छू रहे सब्जियों के दाम

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर जारी है. इस बीच सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
chhattisgarh vegetable

प्रतीकात्मक तस्वीर

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में लगातार सब्जियों के दाम बढ़ते जा रहे हैं. भारी बारिश होने के कारण छत्तीसगढ़ में सब्जियां ज्यादातर बाहरी राज्यों से आ रही है. इस वजह से लगभग सभी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. 75% सब्जी दूसरे राज्यों से इंपोर्ट हो रहा है. केवल 25% स्थानीय सब्जी ही मार्केट में बिक रही हैं.

आसमान छू रहे सब्जियों के दाम

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. रायपुर में सेमी थोक मंडी में 120 से 140 रुपए बिक रही है. वहीं खुदरा बाजार में सब्जी 180 से 200 रुपए किलो बिक रहा है. व्यापारियों ने बताया कि सेमी उड़ीसा से आती है, जिस वजह से इतनी महंगी बिक रही है. वहीं, फुटु 1200 से 1300 रुपए थोक में बिक रहा है. मार्केट में तो 2000 रुपए किलो बिक रहा है. फूलगोभी की बात करें तो यह 120 रुपए और मुनगा 100 रुपए किलो के भाव से बिक रहा है.

आम लोगों की बढ़ी पेरशानी

सब्जियों के इन दामों ने आम आदमी की परेशानी बढ़ा दी है. सब्जी महंगी होने की वजह से लोग या तो कम मात्रा में सब्जी खरीद रहे हैं या तो फिर सस्ते दाम वाले सब्जी ही खरीद रहे हैं.

बाहरी राज्यों से आ रही सब्जी

सब्जी व्यापारियों का कहना है कि बारिश के मौसम में सब्जी के पैदावार पर असर पड़ा है. रायपुर में 75 परसेंट सब्जी बाहरी राज्यों से आ रही है. केवल 25 परसेंट सब्जी ही स्थानीय है. इस वजह से सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं. कई सब्जियां तो पानी ज्यादा होने के कारण बर्बाद हो गई है, जिसके कारण मार्केट में सब्जी काम आ रही है और डिमांड ज्यादा है इसलिए सब्जी के भाव बढ़े हुए हैं.

जानें रायपुर में सब्जी के रेट

  • सेमी ओड़िसा से आ रही है, जिस कारण थोक में 120 से 140 रुपए किलो. वहीं, खुदरा में 180 से 200 किलो.
  • फुटु गरियाबंद से आ रहा है और यह 1200 से 1300 थोक में बिक रहा है. खुदरा में 500 पाव बिक रहा है.
  • फूल गोभी कर्नाटक से आ रही है, जिस कारण थोक में 50 से 60 रुपए खुदरा में 100 से 120 किलो रुपए का बिक रहा है.
  • खेक्सी 280 रुपए किलो थोक में बिक रही है, जबकि खुदरा में 350 रुपए से लेकर 400 में बिक रही है.

ये भी पढ़ें- तालियों से बघेल का स्वागत, TS जिंदाबाद के नारे भी, कार्यकर्ताओं की हरकतों से चिड़चिड़ाए नेता प्रतिपक्ष…रायपुर की कांग्रेस की सभा में क्या-क्या हुआ?

  • टमाटर 40 से 50 रुपए किलो रुपए
  • हरी मिर्च थोक में 70 रुपए किलो बिक रही है और खुदरा में 90 से 100 रुपए किलो बिक रही है.
  • धनिया थोक में 40 किलो और खुदरा में 60 से 70 रुपए.
  • भिंडी थोक में 60 से 65 रुपए और खुदरा में 80 से 100 रुपए.
  • गवार फल्ली थोक में 60 से 70 रुपए और खुदरा में 80 से 100 रुपए.
  • बैंगन खुदरा में 70 से 80 रुपए बिक रहा है.
  • नींंबू 250 रुपए किलो बिक रहा है.

ज़रूर पढ़ें