Donald Trump ने 14 देशों पर फोड़ा ‘टैरिफ बम’, भारत-यूएस ट्रेड डील पर कही बड़ी बात
डोनाल्ड ट्रंप
Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को 14 देशों पर भारी टैरिफ लगाने की घोषणा की है. जिसे वैश्विक व्यापार में ट्रंप का ‘टैरिफ बम’ के रूप में देखा जा रहा है. इन देशों में जापान, साउथ कोरिया, मलेशिया, लाओस, म्यांमार, बांग्लादेश, थाईलैंड, इंडोनेशिया, ट्यूनीशिया, बोस्निया एंड हर्जेगोविना, सर्बिया, कंबोडिया, कजाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं. टैरिफ 25% से 40% तक है, जो 1 अगस्त 2025 से लागू होगा. हालांकि, भारत को इस टैरिफ से राहत मिली है. ट्रंप ने भारत-यूएस ट्रेड डील को लेकर कहा है कि हम भारत के साथ सौदा करने के बेहद करीब हैं.
ट्रंप ने टैरिफ की समयसीमा को 9 जुलाई से बढ़ाकर 1 अगस्त कर दिया है, जिससे भारत और अमेरिका को व्यापार समझौते पर सहमति के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है. ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ समझौता होने के करीब हैं हम, जिससे भारतीय निर्यात पर 26% टैरिफ से बचा जा सकता है.
14 देशों पर टैरिफ का ऐलान
ट्रंप ने जापान और साउथ कोरिया पर 25% टैरिफ लगाने की शुरुआत की, जिसके बाद मलेशिया, लाओस, म्यांमार, कजाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, थाईलैंड, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, ट्यूनीशिया, बोस्निया एंड हर्जेगोविना, सर्बिया और कंबोडिया को पत्र भेजकर टैरिफ की जानकारी दी. म्यांमार और लाओस पर सबसे अधिक 40% टैरिफ लगाया गया है. ट्रंप ने इन देशों को चेतावनी दी कि जवाबी टैरिफ लगाने से स्थिति और बिगड़ सकती है.
भारत को क्यों मिली राहत?
भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता तेजी से चल रही है. ट्रंप ने भारत के प्रयासों की सराहना की और कहा कि दोनों देश जल्द ही एक मिनी व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं. यह समझौता भारतीय निर्यात पर 26% टैरिफ से बचाने में मदद करेगा. भारत ने टेक्सटाइल, चमड़ा और जूते जैसे क्षेत्रों में अमेरिकी बाजार तक पहुंच की मांग की है, जबकि अमेरिका भारत से कृषि उत्पादों पर टैरिफ कम करने की उम्मीद कर रहा है.
ब्रिक्स देशों पर अतिरिक्त टैरिफ की धमकी
17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में ईरान पर अमेरिकी और इजरायली हमलों की निंदा के बाद ट्रंप ने ब्रिक्स देशों (भारत, चीन, रूस, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका आदि) पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी दी थी. हालांकि, भारत को इस टैरिफ से छूट मिलने की संभावना है, क्योंकि ट्रंप ने भारत को व्यापार समझौते में सकारात्मक भागीदार बताया है.
रूस से तेल आयात पर विवाद
भारत का रूस से सस्ता तेल खरीदना अमेरिका को खटक रहा है. ट्रंप ने रूस के साथ व्यापार करने वाले देशों पर 500% टैरिफ का प्रस्ताव रखा था, लेकिन भारत-अमेरिका व्यापार डील के कारण भारत को इस मामले में राहत मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: अमेरिका में नई पार्टी बनाना क्यों है मुश्किल? जानें भारत से कितना अलग है नियम
वैश्विक व्यापार पर प्रभाव
ट्रंप की टैरिफ नीति से वैश्विक सप्लाई चेन प्रभावित हो सकती है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह नीति कई देशों के लिए आर्थिक दबाव बढ़ाएगी और वैश्विक व्यापार में अनिश्चितता पैदा करेगी. हालांकि, अमेरिका का दावा है कि यह नीति घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देगी.