छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर: भिलाई में रेलवे अंडर ब्रिज डूबा, जान-जोखिम में डालकर ब्रिज पार कर रहे लोग

CG News: छत्तीसगढ़ में लगातार पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से शहर से लेकर गांव तक पानी का तांडव देखने को मिल रहा है कहीं सड़कों पर पानी आ गया है. कहीं पुल के ऊपर से पानी बह रहा है तो कई तस्वीरें ऐसी भी आई है कि लोग अपना जान जोखिम में डालकर तीन नदी को पार कर रहे हैं.
CG News

रेलवे अंडर ब्रिज डूबा

CG News: छत्तीसगढ़ में लगातार पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से शहर से लेकर गांव तक पानी का तांडव देखने को मिल रहा है कहीं सड़कों पर पानी आ गया है. कहीं पुल के ऊपर से पानी बह रहा है तो कई तस्वीरें ऐसी भी आई है कि लोग अपना जान जोखिम में डालकर तीन नदी को पार कर रहे हैं.

भिलाई में रेलवे अंडर ब्रिज डूबा

इधर शहरों में भी बारिश ने तबाही मचाया है कई क्षेत्रों में पानी भर चुका है तो वही भिलाई की बात कर तो टाउनशिप और भिलाई के मार्केट को जोड़ने वाले दो रेलवे के अंडर ब्रिज पूरी तरह से डूब चुके हैं. लबालब अंदर बीच में पानी भरा हुआ है भिलाई के चंद्र मौर्य अंडर ब्रिज में पानी इतना भर गया है कि वहां पर प्रशासन ने बैरियर लगाकर आना-जाना बंद कर दिया है.

वहीं लोग अंडर ब्रिज से होकर गुजरने आ रहे हैं लेकिन जब देख रहे हैं कि गए ब्रिज के अंदर पानी भरा है तो फिर वापस जा रहे हैं कुछ लोग रेल पटरी पार करके आना-जाना कर रहे हैं.

जान-जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे लोग

अंडर ब्रिज में पानी भरा हुआ है या दिखाते हुए और लोगों से बातचीत करते हुए इस दरमियान दूध वाला गाड़ी लेकर आया और विस्तार न्यूज़ ने उसे मना किया कि मत जाइए लेकिन वह फिर भी अंडर ब्रिज में पानी भरा था वहां घुस गया और फिर बीच में जाकर उसकी गाड़ी बंद हो गई फिर वहां से वह धक्का मार कर आगे गया.

वहीं भिलाई के दूसरे रेलवे अंडर ब्रिज को लेकर भी प्रियदर्शिनी परिसर सुपेला क्षेत्र और टाउनशिप के लोगों को आने-जाने के लिए मना किया गया था. वहीं अंडर ब्रिज में भी पूरी तरह से पानी भरा हुआ था. वहां भी प्रशासन ने बैरिकेड लगाकर लोगों को आने जाना के लिए मना किया है.

ये भी पढ़ें- डोंगरगढ़ के स्कूल में टीचर ने स्टूडेंट को मारा थप्पड़, बच्चे के कान का पर्दा फटा, BEO ने दिए जांच के आदेश

ब्रिज में आवागमन हुआ बंद

अंडर ब्रिज में लबालब पानी भरा हुआ है स्थानीय लोग वहां अंडर ब्रिज में मछली पकड़ रहे हैं लेकिन लोग प्रशासन की बेरिकेट को दरकिनार करते हुए अंदर बीच में भर पानी को मोटरसाइकिल से पर करते नजर आए एक मोटरसाइकिल सवार तेजी से अंडरवियर में पानी भरा हुआ था और उसमें घुस गया बीच में जाकर उसकी गाड़ी बंद हो गई उसके बाद फिर वह उतारकर गाड़ी वापस लाया तो कहीं ना कहीं लोगों की लापरवाही भी दिख रही है.

ज़रूर पढ़ें