अखिलेश के करीबी सांसद राजीव राय ने ठाकरे बंधुओं को दी चेतावनी, कहा- गुंडागर्दी का होगा इलाज
ठाकरे बंधुओं पर सपा सांसद राजीव राय का बड़ा बयान
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के घोसी लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद और अखिलेश यादव के करीबी राजीव राय ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना (UBT) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टैग करते हुए एक तीखी चेतावनी दी है. यह चेतावनी महाराष्ट्र में चल रहे भाषा विवाद के संदर्भ में दी गई. राजीव राय ने ‘गुंडागर्दी’ का जिक्र करते हुए कहा कि इसका ‘ठीक से इलाज’ किया जा सकता है.
चेतावनी का कारण
हाल के दिनों में महाराष्ट्र में भाषा और क्षेत्रीय अस्मिता को लेकर राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के बयानों ने विवाद खड़ा किया है. सपा सांसद राजीव राय ने इन बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए अपनी पोस्ट में लिखा कि ऐसी ‘गुंडागर्दी’ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यह बयान उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच राजनीतिक तनाव को और बढ़ा सकता है, खासकर तब जब सपा और शिवसेना (UBT) पहले गठबंधन में सहयोगी रह चुके हैं.
सपा का रुख
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के नेतृत्व में पार्टी उत्तर प्रदेश में अपनी स्थिति मजबूत करने के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश कर रही है. राजीव राय का यह बयान सपा की आक्रामक रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसके तहत पार्टी क्षेत्रीय नेताओं को जवाब देने में संकोच नहीं कर रही. अखिलेश यादव ने भी हाल ही में विभिन्न मुद्दों पर बीजेपी और अन्य दलों पर निशाना साधा है, जिससे सपा की सक्रियता और बढ़ी है.
प्रिय राज ठाकरे !
— Rajeev Rai (@RajeevRai) July 8, 2025
कभी सोचा है आपने कि अभी तक महाराष्ट्र में आपकी राजनैतिक ताक़त क्यों नहीं बनी?
जब कोई पूछता नही है तो मीडिया में आने के लिए ग़रीब हिन्दी भाषियों के साथ गुंडागर्दी करना आपकी कायरता की निशानी है ।
जिस हिंदी फ़िल्मों से आपके परिवार की अरबों की कमाई हुई, हिंदी…
क्या बोले सांसद
घोषी से सपा सांसद राजीव राय ने एक पर एक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र में चल रहे भाषा विवाद पर ठाकरे बंधुओं को घेरते हुए चेतावनी दी है. उन्होंने लिखा- ‘ प्रिय राज ठाकरे! कभी सोचा है आपने कि अभी तक महाराष्ट्र में आपकी राजनैतिक ताक़त क्यों नहीं बनी? जब कोई पूछता नही है तो मीडिया में आने के लिए ग़रीब हिन्दी भाषियों के साथ गुंडागर्दी करना आपकी कायरता की निशानी है. जिस हिंदी फ़िल्मों से आपके परिवार की अरबों की कमाई हुई, हिंदी सिनेमा ने बॉलीवुड की पहचान बनाई, कभी उनके खिलाफ क्यों नहीं बोलते? दम है तो हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री को मुंबई से बाहर कर दो! अगर हिंदी भाषी ग़रीब रोज़ी रोटी के लिए महाराष्ट्र जाते है तो हज़ारों मराठी परिवार भी हिंदी सिनेमा के भरोसे ही चलता है…’
यह भी पढ़ें: जल्द सामने आएगा अहमदाबाद विमान हादसे का पूरा सच? जांच टीम ने दाखिल की प्राइमरी रिपोर्ट
राजनीतिक प्रभाव
यह चेतावनी महाराष्ट्र की राजनीति में नया मोड़ ला सकती है, जहां पहले से ही शिवसेना (UBT), MNS, और BJP के बीच तनावपूर्ण समीकरण हैं. राज ठाकरे की MNS और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) दोनों ही मराठी अस्मिता के मुद्दे पर मुखर रहे हैं. सपा सांसद का यह बयान इन दलों के लिए एक नई चुनौती बन सकता है, खासकर तब जब 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और सपा ने राजद के साथ गठबंधन की घोषणा की है.