PM ग्राम सड़क योजना: राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक आएंगे छत्तीसगढ़, नए बन रहे सड़कों का करेंगे निरीक्षण
CG News: छत्तीसगढ़ में PM ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण होगा. जिसके लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक निरीक्षण करने छत्तीसगढ़ आएंगे. इस कड़ी में वह 22 से 26 जुलाई को कोंडागांव जिला का समीक्षक दौरा करेंगे.
File Image
CG News: छत्तीसगढ़ में PM ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण होगा. जिसके लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक निरीक्षण करने छत्तीसगढ़ आएंगे. इस कड़ी में वह 22 से 26 जुलाई को कोंडागांव जिला का समीक्षक दौरा करेंगे. इसके अलावा नारायणपुर, कोंडागांव जिला का भी दौरा कर समीक्षक करेंगे, और 16 से 21 जुलाई को नारायणपुर में कार्यों की समीक्षा होगी.