‘एक भी फोटो दिखाइए, जिसमें भारत का नुकसान हुआ हो’, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बोले NSA अजित डोभाल

ये पहली बार है जब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कोई बयान दिया है. अजित डोभाल ने कहा कि विदेशी मीडिया ने झूठी खबरें फैलाई हैं.
National Security Advisor Ajit Doval.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल.

Ajit Doval: भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने पहली बार ऑपरेशन सिंदूर पर बयान दिया है. NSA ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारा कोई नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, ‘आप मुझे एक भी फोटो दिखाएं जिसमें भारत का कोई नुकसान हुआ हो. यहां तक कि एक शीशा भी नहीं टूटा है.’

‘ऑपरेशन सिंदूर पर नाज है’

अजित डोभाल ने कहा कि विदेशी मीडिया ने झूठी खबरें फैलाई हैं. उन्होंने कहा, ‘टेक्नोलॉजी और वॉरफेयर के बीच संबंध हमेशा महत्वपूर्ण होता है. हमें ऑपरेशन सिंदूर पर नाज है. विदेशी मीडिया कहता है कि पाकिस्तान ने ऐसा किया, वैसा किया. मुझे आप एक भी फोटो दिखाइए, जिसमें भारत के किसी स्ट्रक्चर को नुकसान हुआ हो. विदेशी मीडिया ने झूठी खबरें फैलाई हैं. हमने पाकिस्तान के 9 ठिकानों को निशाना बनाया. इसमें कोई भी सीमावर्ती इलाका नहीं था. हमने सिर्फ आतंकी ठिकानों को नेस्तोनाबूत किया. हमारे निशाने सटीक थे. हमको पता था कि कौन कहां है.’

पहली बार ऑपरेशन सिंदूर पर बोले NSA

ये बातें उन्होंने शुक्रवार को IIT मद्रास में संबोधन के दौरान कही हैं. ये पहली बार है जब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कोई बयान दिया है.

उन्होंने आगे कहा, ‘आप एक ऐसे देश, एक ऐसी सभ्यता से ताल्लुक रखते हैं, जो हजार सालों से संकटग्रस्त रही है. हमारे पूर्वजों ने बहुत कुछ सहा है. राष्ट्र, राज्य से अलग होता है. भारत एक राष्ट्र के रूप में हजारों सालों से अस्तित्व में है.’

ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए थे 100 आतंकी

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की थी. इसमें PoK और पाकिस्तान के अंदर 9 आतंकी ठिकानों पर भारत ने हमला किया था. भारत की एयर स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे. हालांकि 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई थी.

ये भी पढे़ं: “75 की उम्र होने पर दूसरे को मौका देना चाहिए…”, Mohan Bhagwat का बड़ा बयान, उठा सियासी तूफान!

ज़रूर पढ़ें