सुनीता विलियम्स की तरह स्पेस में फंस जाएंगे शुभांशु शुक्ला? आखिर क्यों धरती पर वापसी में हो रही देरी, जानिए
अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला
Shubhanshu Shukla Return: भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और Axiom-4 क्रू 12 दिनों से इंटनेशनल स्पेस स्टेशन में मौजूद है. 10 जुलाई 2025 को सबकी वापसी होनी थी, लेकिन इसमें देरी हो गई है. यूरोपियन स्पेस एजेंसी की मानें तो शुभांशु की धरती पर वापसी अब 14 जुलाई से पहले संभव नहीं है. धरती पर लौटने में उनकी देरी के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या शुभांशु भी सुनीता विलियम्स की तरह स्पेस में फंस जाएंगे. आखिर क्यों उनकी धरती पर वापसी में देरी हो रही है.
Axiom-4 क्रू की धरती वापसी में देरी के 2 प्रमुख कारण
पहला जब SpaceX का ड्रैगन कैप्सूल ‘ग्रेस’ Axiom-4 मिशन के क्रू को लेकर धरती पर लौटेगा तब इसकी लैंडिंग मैक्सिको की खाड़ी या फ्लोरिडा के तट के पास पानी में होगी, लेकिन अगर मौसम खराब हुआ- जैसे तेज बारिश या तेज हवा हुई तो लैंडिंग टाल दी जाएगी क्योंकि यह सुरक्षित नहीं माना जाएगा.
वहीं, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के रूसी मॉड्यूल में पहले प्रेशर लीक की समस्या आई थी, जिसे NASA और रूस की स्पेस एजेंसी Roscosmos ने ठीक किया. अब एक नया प्रेशर सिग्नल मिला है, जिसकी जांच अभी चल रही है और जिसमें थोड़ा वक्त लग सकता है.
बता दें कि Axiom-4 मिशन की लॉन्चिंग में भी तकनीकी खराबी के कारण देरी हुई थी. वहीं, अब वापसी से पहले भी ड्रैगन कैप्सूल की पूरी जांच की जाएगी ताकि लैंडिंग के समय क्रू पूरी तरह सुरक्षित रहे.
ISS पर इस समय Crew-10 और Crew-11 जैसे कई मिशन एक साथ चल रहे हैं और वहां डॉकिंग पोर्ट यानी ‘पार्किंग स्पेस’ सीमित हैं, इसलिए अगर किसी और मिशन का शेड्यूल बदला, तो Axiom-4 की वापसी भी देरी से हो सकती है.