क्या म्यूजिक वीडियो बना मौत की वजह? टेनिस प्लेयर राधिका यादव मर्डर केस में आया नया मोड़

दीपक ने जिस बेटी को बड़े प्यार से पाला, अच्छी परवरिश दी…क्या समाज के तानों से इतना परेशान हो गया बेटी को गोली मार दी?
radhika yadav murder case

राधिका यादव और दीपक यादव

Radhika Yadav Murder Case: गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (Radhika Yadav) की पिता ने ही गोली मारकर हत्या कर दी. इस खबर ने सभी को झकझोर दिया है. बेटी को गोलियों से छलनी करने वाले पिता ने अपना जुर्म भी कुबूल कर लिया है. वहीं पुलिस का कहना है कि राधिका के पिता दीपक यादव को बेटी का अकादमी चलाना मंजूर नहीं था.

पुलिस का कहना है कि इसको लेकर पिता की बेटी से अक्सर बहस होती थी. ये विवाद आखिरकार इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर पिता ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से राधिका पर तीन गोलियां दाग दीं, जिससे उसकी मौत हो गई.

लेकिन पुलिस की ये दलील अब लोगों के गले नहीं उतर रही है. क्योंकि ये वही हरियाणा है जहां एक पिता अपने बेटे-बेटियों को खेलों में आगे बढ़ने के लिए हरसंभव मदद के लिए शुरू से ही तैयार रहते हैं. दीपक यादव ने भी अपनी बेटी को पूरा सपोर्ट किया और अब वो पिता एक दिन अकादमी चलाने को लेकर बेटी का ही हत्यारा बन गया?

पिता ने जिसे प्यार से पाला, उसी की हत्या क्यों की?

कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया जा रहा है कि पिता ने समाज के तानों से परेशान होकर बेटी की जान ले ली. दीपक ने जिस बेटी को बड़े प्यार से पाला, अच्छी परवरिश दी…क्या समाज के तानों से इतना परेशान हो गया बेटी को गोली मार दी? पुलिस के बयान के बाद अब इसको लेकर कई सवाल भी उठने लगे हैं कि कहीं कुछ छिपाने की कोशिश तो नहीं हो रही है? इधर, पुलिस टेनिस प्लेयर राधिका यादव मर्डर केस में किसी भी लव एंगल की संभावना से इनकार कर रही है.

ये भी पढ़ें: सुनीता विलियम्स की तरह स्पेस में फंस जाएंगे शुभांशु शुक्ला? आखिर क्यों धरती पर वापसी में हो रही देरी, जानिए

इन सबके बीच, राधिका यादव मर्डर केस में नया मोड़ आया है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पिता दीपक यादव राधिका के एक म्यूजिक वीडियो से बहुत ज्यादा नाराज थे. ये म्यूजिक वीडियो INAAM का गाना ‘कारवां’ था, जिसे जीशान अहमद ने प्रोड्यूस किया था. यह वीडियो एक साल पहले रिलीज हुआ था. इस वीडियो में राधिका भी INAAM के साथ नजर आईं थी. कहा जा रहा है कि पिता ने इस वीडियो को कई बार इंस्टा से हटाने को कहा था लेकिन राधिका को ये मंजूर नहीं था.

क्या म्यूजिक वीडियो बना हत्या की वजह?

जानकारी के मुताबिक, राधिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी और वह एन्फ्लुएंसर बनना चाहती थी. लेकिन पिता को राधिका का रील बनाना, इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहना पसंद नहीं था. म्यूजिक वीडियो और सोशल मीडिया पर एक्टिविटी को लेकर पिता की राधिका के साथ अक्सर बहस होती थी. तो क्या पिता यादव ने म्यूजिक वीडियो को लेकर नाराजगी के बाद अपनी ही बेटी की हत्या कर दी? फिलहाल, ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब तलाशे जा रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें