राधिका यादव की पीठ पर नहीं, सीने में लगी थीं 4 गोलियां, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, आरोपी पिता ने बोला झूठ?

अपने बयान में आरोपी दीपक यादव ने कहा था कि राधिका किचन में खाना पका रही थी, तब उसने राधिका के पीठ पर तीन गोलियां दागी थीं.
Radhika Yadav Murder Case

राधिका यादव मर्डर केस

Radhika Yadav Murder Case: गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (Radhika Yadav का शव का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है. इस रिपोर्ट में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि राधिका यादव को तीन गोलियां नहीं बल्कि चार गोलियां मारी गई थीं. ये चारों गोलियां राधिका के सीने में लगी थीं. इसके बाद आरोपी पिता के कुबूलनामे पर भी सवाल उठने लगे हैं जिसने तीन गोलियां पीठ पर दागने का दावा किया था.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पोस्टमार्टम करने वाली डॉक्टरों की टीम में शामिल डॉ. दीपक माथुर ने बताया कि मृतक टेनिस खिलाड़ी का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है. राधिका यादव के शरीर से चार गोलियां निकाली गईं हैं. पोस्टमार्टम के बाद बॉडी परिवार को सौंप दी गई है. अब परिवार राधिका के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गया है. दूसरी तरफ, हत्या के आरोपी पिता को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था, जहां से दीपक यादव को एक दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है.

एफआईआर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फर्क

इसके पहले, अपने बयान में आरोपी दीपक यादव ने कहा था कि राधिका किचन में खाना पका रही थी, तब उसने राधिका के पीठ पर तीन गोलियां दागी थीं. ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफआईआर में अंतर नजर आ रहा है. पुलिस के बयान के मुताबिक, आरोपी गांव वालों के तानों से परेशान था. उसे राधिका की टेनिस अकादमी से परेशानी थी, जिसे वह बंद कराने को कह रहा था, लेकिन राधिका ऐसा नहीं कर रही थी. राधिका के इनकार करने पर पिता दीपक यादव बौखला गया और लाइसेंसी रिवॉल्वर से उसने राधिका की गोली मारकर हत्या कर दी.

क्या म्यूजिक वीडियो बना मौत की वजह?

वहीं ये भी कहा जा रहा है कि राधिका के पिता को अपनी बेटी द्वारा बनाए गए एक म्यूजिक वीडियो से बहुत परेशानी थी. ये वीडियो INAAM का गाना ‘कारवां’ था, जिसे जीशान अहमद ने प्रोड्यूस किया था. एक साल पहले यह म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ था, जिसमें राधिका भी थी. दीपक यादव को बेटी का ये म्यूजिक वीडियो पसंद नहीं था, राधिका से कई बार इंस्टा से डिलीट करने को कहा था, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थी.

पिता ने तीन गोलियां मारने का दावा किया था

इंस्टा से जब राधिका ने वीडियो डिलीट करने से इनकार किया तो इस बात को लेकर पिता की अपनी बेटी के साथ कहासुनी होने लगी थी. इस वजह से ही तनाव में पिता ने अपनी बेटी को मौत के घाट उतारने का फैसला किया. आरोपी पिता के बयान के मुताबिक, जाब राधिका किचन में खाना बना रही थी, दीपक यादव ने तीन गोलियां राधिका के पीठ पर दाग दी थीं. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अब मृतका के शरीर से चार गोलियां निकाले जाने की बात सामने आई है.

ये भी पढ़ें: क्या म्यूजिक वीडियो बना मौत की वजह? टेनिस प्लेयर राधिका यादव मर्डर केस में आया नया मोड़

उधर, गोली चलने की आवाज सुनकर राधिका के चाचा दौड़कर मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि राधिका फर्श पर पड़ी है और रिवॉल्वर साथ वाले कमरे में पड़ी है. यहां से राधिका को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि राधिका यादव एक उभरती हुई भारतीय टेनिस खिलाड़ी थी, लेकिन चोट के लगने के बाद भी वह खेल से दूर नहीं हो सकी थी और टेनिस अकादमी खोल लिया था.

ज़रूर पढ़ें