UP: ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत 1 लाख पौधे लगाएगा दयाल फाउंडेशन, एक महीना चलेगा कार्यक्रम
राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन एक लाख पौधे लगा रहा है.
अमित मणि त्रिपाठी
UP News: भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम के तहत राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन एक लाख फलदार और औषधीय वृक्ष लगा रहा है. इसकी शुरुआत शुक्रवार को देवरिया जिले के मईल से की गई. यह पूरा कार्यक्रम एक महीना चलाया जाएगा.
‘गांव वालों ने जमीन दान दी, एक रुपया भी नहीं लिया’
कार्यक्रम के शुरू होने के मौके पर भाजपा प्रदेश संयोजक प्रवासी प्रकोष्ठ राजेश सिंह दयाल ने बताया कि अच्छे कामों में सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. गांव वालों ने अपनी जमीन दान दी है. किसी ने भी एक रुपया नहीं लिया है. सभी के सहयोग से हम अपने इस मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं.
UP ने बनाया नया रिकॉर्ड
उत्तर प्रदेश ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. यूपी में ‘एक पेड़ मां के नाम’ महाअभियान के तहत 9 जुलाई को राज्य भर में 37.21 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए. CM योगी आदित्यनाथ ने इसे ‘हीट वेव’ से ‘ग्रीन वेव’ की ओर बदलाव बताया और कहा कि पिछले 8 सालों में राज्य का वन क्षेत्र काफी बढ़ा है.
सभी विभागों ने भी किया सहयोग
वृक्षारोपण के इस महाअभियान में विभिन्न सरकारी विभागों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग ने सबसे अधिक 14.05 करोड़ पौधे लगाए.
ग्राम्य विकास विभाग ने 13.12 करोड़ से अधिक पौधे लगाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों को हरा-भरा करने में बड़ा योगदान दिया. कृषि विभाग (4.15 करोड़), उद्यान विभाग (1.55 करोड़) और पंचायती राज विभाग (1.16 करोड़) भी शीर्ष पांच में रहे.