Raipur: बढ़ी हुई बिजली दरों के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, पूर्व MLA विकास उपाध्याय ने कहा- ‘ये वृद्धि आम आदमी के बजट पर मार है…’

Raipur: छत्तीसगढ़ में बिजली दर बढ़ने के विरोध में रायपुर पश्चिम से पूर्व विधायक विकास उपाध्याय और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान विकास उपाध्याय ने कहा कि यह वृद्धि आम आदमी के बजट पर मार है.
CG News

कांग्रेस का प्रदर्शन

Raipur: छत्तीसगढ़ में बिजली दरों में बढ़ोतरी हो गई है. 11 जुलाई को छत्तीसगढ़ बिजली नियामक आयोग ने घरेलू बिजली दरों में 10 से 20 पैसे तक वृद्धि की है. इस बढ़ोतरी के विरोध में 12 जुलाई को रायपुर पश्चिम से पूर्व विधायक विकास उपाध्याय और कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया. बूढ़ा पारा बिजली ऑफिस चौक में जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ने महंगी बिजली बिल की प्रतियों को जलाया और इस वृद्धि का विरोध किया.

‘ये वृद्धि आम आदमी के बजट पर मार है…’

प्रदेश में बिजली दरों में वृद्धि को लेकर रायपुर पश्चिम से पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा- ’19 महीने की सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता को फिर से बिजली का जोर का झटका दिया है. लगातार 19 महीने में चार बार बिजली दर को बढ़ाना अपने आप में आम जनता के पेट पर लात मारना है. यह आम आदमी के हर महीने के बजट को गड़बड़ाना है. जब-जब बिजली दर बढ़ती है तब-तब कांग्रेस ने उसका विरोध किया है. सरप्लस बिजली वाले प्रदेश में आज बिजली को महंगे दर पर बेचने का काम किया जा रहा है.’

कांग्रेस करेगी चरणबद्ध आंदोलन

छत्तीसगढ़ में बिजली दरों के बढ़ने पर कांग्रेस ने चरणबद्ध आंदोलन करने का फैसला लिया है. PCC चीफ दीपक बैज ने 12 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि प्रदेश में भाजपा सरकार पूरे समय बिजली भी नहीं दे पा रही है और स्मार्ट मीटर लगाकर लोगों को लूटने का काम कर रही है. यह सरकार बिजली काट रही है फिर बिजली का बिल बढ़ाकर लोगों को परेशान काम कर रही है. कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि आने वाले समय में ब्लॉक से जिला स्तर पर बिजली को लेकर बड़ा आंदोलन करेगी. 15 से 17 जुलाई तक ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन होगा. इसके बाद 22 जुलाई को जिला मुख्यालय का घेराव करेंगे. प्रदेश के विभिन्न जेई और एई के दफ्तरों का घेराव कर कांग्रेस प्रदर्शन करेगी.

ये भी पढ़ें- दम तोड़ता ‘लाल आतंक’… सुकमा में 1 करोड़ 18 लाख के इनामी 23 नक्सलियों ने डाले हथियार, सरेंडर करने वालों में 3 दंपति शामिल

महंगी हुई बिजली

छत्तीसगढ़ में बिजली महंगी हो गई है. बिजली नियामक आयोग ने 11 जुलाई को नया टैरिफ जारी कर दिया है. इसके तहत प्रदेश मे 1 जुलाई से बिजली दरों में 1.8% की बढ़ोतरी हो गई है.

जानें अब कितने रुपए यूनिट हुई बिजली?

यूनिटवर्तमान दर (रुपए प्रति यूनिट)नई दर (रुपए प्रति यूनिट)
0-1003.904.10
101- 2004.104.20
201-4005.505.60
401-6006.506.60
601 से अधिक8.108.30

ये भी पढ़ें- CG News: DSP की वाइफ को नीली बत्ती वाली गाड़ी पर बर्थडे मनाना पड़ा महंगा, 6 के खिलाफ FIR, जुर्माना भी लगा

ज़रूर पढ़ें