CG: जांजगीर-चाम्पा में 15 साल के लड़के को लेकर भागी युवती, नाबालिग का शारीरिक शोषण करने का आरोप, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग के घरवालों ने बताया कि इसके बाद युवती लड़के को लेकर घर आई थी और दोनों की शादी करने की बात करने की बात कह रही थी. लेकिन घरवालों ने शादी से इनकार कर दिया.
Photo Source: AI

Photo Source: AI

Janjgir-Champa News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा जिले से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां जांजगीर क्षेत्र के 15 साल के नाबालिग लड़के से युवती को प्यार हो गया. फिर नाबालिग लड़के को युवती भगा ले गई. आरोप है कि युवती नाबालिग को लेकर जगदलपुर ले गई और उसका शारीरिक शोषण किया. वहीं परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर लिया है और आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है.

युवती ने नाबालिग लड़के घरवालों से की थी शादी बात

पूरा मामला जांजगीर क्षेत्र का है. यहां फ्री फायर खेलते समय युवती और 15 साल के नाबालिग के बीच में दोस्ती हुई और फिर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. नाबालिग के घरवालों ने बताया कि इसके बाद युवती लड़के को लेकर घर आई थी और दोनों की शादी करने की बात करने की बात कह रही थी. लेकिन घरवालों ने शादी से इनकार कर दिया.

50 हजार रुपये लेकर युवती के साथ भागा नाबालिग

नाबालिग लड़के के घरवालों ने बताया शादी से इनकार करने के बाद युवती चली गई. लेकिन 28 जून को लड़का अचानक से लापता हो गया और घर से 50 हजार रुपये भी लेकर चला गया. इसके बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और मौके पर जाकर लड़़के को युवती के चंगुल से छुड़ाया. जांच में ये बात सामने आई है कि युवती ने लड़के का शारीरिक शोषण किया है.

अजब प्रेम की गजब प्रेम कहानी!

जांजगीर में युवती और नाबालिग के अजब प्रेम की गजब कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है. सोशल मीडिया में सम्पर्क होने के बाद 25 साल की युवती ने 15 साल के लड़के को शादी का झांसा दिया, फिर उसे भगा ले गई थी. थाना में रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और साइबर टीम से पता चला कि युवती जगदलपुर में है. तब पुलिस ने वहां जाकर दबिश दी तो युवती के पास लड़का मिला.

जांच में पता चला है कि नाबालिग लड़के से युवती ने गलत काम किया है. मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 37 ( 2 ) और पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है और आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: UP: ‘अखिलेश यादव मुझसे डरते हैं’, केशव प्रसाद मौर्य बोले- किसी भी OBC नेता को बढ़ते हुए नहीं देख सकते हैं


ज़रूर पढ़ें