स्वच्छता सर्वेक्षण 2024: छत्तीसगढ़ के 7 शहरों को देश भर में स्वच्छता में मिलेगा सम्मान

Swachhta Survey 2024: स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में छत्तीसगढ़ के सात शहरी स्थानीय निकायों ने रैंक हासिल की है. स्वच्छता के क्षेत्र में शानदार काम करने के लिए इन 7 शहरों को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा.
swacch_bharat

स्वच्छ भारत मिशन

Swachhta Survey 2024: स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के नतीजे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात लेकर आए हैं. इस बार राज्य के सात शहरों को स्वच्छता के क्षेत्र में शानदार काम करने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा. रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, कुम्हारी, बिल्हा, पाटन और विश्रामपुर इन सातों नगरीय निकायों को केंद्र सरकार सम्मानित करेगी. पुरस्कार समारोह 17 जुलाई को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इन शहरों को सम्मानित करेंगी.

रायपुर को मिनिस्ट्रियल अवॉर्ड

रायपुर नगर निगम को स्वच्छता के क्षेत्र में राज्य स्तर पर बेहतरीन कार्य के लिए केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से मिनिस्ट्रियल अवॉर्ड दिया जाएगा. इसके अलावा बिलासपुर, कुम्हारी और बिल्हा को प्रेसिडेंट्स अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. बिलासपुर को तीन से दस लाख की आबादी वाले बड़े शहरों की श्रेणी में यह सम्मान मिलेगा. कुम्हारी को 20 हजार से 50 हजार आबादी वाले मंझोले शहरों की श्रेणी में और बिल्हा को 20 हजार से कम आबादी वाले छोटे शहरों की श्रेणी में यह पुरस्कार दिया जाएगा.

सुपर स्वच्छ लीग में भी छत्तीसगढ़ के शहर शामिल

इस बार एक नई कैटेगरी सुपर स्वच्छता लीग भी शुरू की गई है, जिसमें लगातार सफाई के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शहरों को शामिल किया गया है. इस कैटेगरी में उन शहरों को रखा गया है जो पिछले तीन वर्षों में कम से कम एक बार टॉप तीन में रहे हैं और इस साल भी अपनी जनसंख्या श्रेणी के अनुसार टॉप 200 में स्थान बनाए हुए हैं. इस विशेष लीग में अंबिकापुर, पाटन और विश्रामपुर को जगह मिली है. अंबिकापुर को 50 हजार से तीन लाख की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में जबकि पाटन और विश्रामपुर को 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों में शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें- स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में अहमदाबाद ने मारी बाजी, दूसरे नंबर पर भोपाल, इंदौर समेत 15 शहर सुपर लीग में शामिल

CM विष्णु देव साय ने दी बधाई

मुख्यमंत्री विष्णुदेई साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सभी विजेता निकायों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह सफलता पूरे राज्य के लिए गौरव की बात है और यह जनता प्रशासन और सफाई कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम है.

ज़रूर पढ़ें