‘शिवा सट्टा ऐप में सरकार के लोग शामिल, जनता की कमाई लूट रहे सटोरी…’, दीपक बैज ने BJP पर साधा निशाना

CG News: छत्तीसगढ़ में महादेव बेटिंग ऐप के बाद अब शिवा बुक बेटिंग ऐप का पर्दाफाश हुआ है. वहीं इसे लेकर अब प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरकार को घेरा है.
CG News

पीसीसी चीफ दीपक बैज

CG News: छत्तीसगढ़ में महादेव बेटिंग ऐप के बाद अब शिवा बुक बेटिंग ऐप का पर्दाफाश हुआ है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने प्रदेश के पांच जिलों से 6 आरोपियों को इस ऐप के जरिए सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया है. वहीं इसे लेकर अब प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरकार को घेरा है.

शिवा सट्टा ऐप में सरकार के लोग शामिल – दीपक बैज

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि- अब महादेव का भाई शिवा सट्टा ऐप शुरू हुआ. खैरागढ़ में 20 करोड़ रुपए के लेनदेन का मामला आया है. इसमें सरकार के लोग शामिल है, जनता की कमाई सटोरी लूट रहे हैं. सरकार संरक्षण दे रही है. सरकार बताये सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को भारत कब लाया जाएगा. सरकार और संचालक मिले हुए हैं. कमीशन सरकार तक पहुंच रहा है.

शराब घोटाले को लेकर कांग्रेस को बदनाम किया

इसके अलावा उन्होंने नकली शराब बिक्री को लेकर कहा कि पिछली सरकार को शराब घोटाले को लेकर बदनाम किया गया. जो कंपनियां ब्लैकलिस्टेड है, उससे सरकार आज भी काम कर रही है. सिर्फ कांग्रेस को बदनाम करने काम किया जा रहा है. नकली शराब का मामला सरगुजा और अभनपुर में आया है. लोगों को जहर पिलाया जा रहा है.

खबर में अपडेट जारी है…

ज़रूर पढ़ें