IND vs ENG 3rd Test: जाडेजा की दिलेरी भी नहीं आई काम, 22 रनों से लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की हार, सीरीज में 2-1 से आगे इंग्लैंड
रवींद्र जडेजा
IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरा टेस्ट को इंग्लैंड ने जीत लिया है. दूसरी पारी में टीम इंडिया लक्ष्य से 22 रन दूर रह गई और सीरीज में बढ़त बनाने का मौका गंवा दिया. रविंद्र जाडेजा ने 61 रनों की नाबाद पारी खेली और पहले बुमराह फिर सिराज के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की. लेकिन, सिराज के आउट होने के साथ ही इंग्लैंड ने 22 रनों से मुकाबला जीत लिया.
भारत की 22 रनों से हार
इंग्लैंज ने भारत को 193 रन का टारगेट दिया. जिसका पीछा करने उतरी टीम इंडिया 170 रन बना सकी. जाडेजा और सिराज विकेट पर जमे थे तो लग रहा था कि धीरे-धीरे टीम जीत की ओर बढ़ रही है. लेकिन टी टाइम के बाद बशीर की गेंद सिराज के बल्ले से लगकर स्टंप्स से जा टकराई और गिल्ली गिर गई. ये देखकर सिराज का दिल टूट गया जबकि इंग्लैंड के खिलाड़ी जश्न बनाने लगे. दूसरे छोर पर जाडेजा को यकीन नहीं हो पा रहा था कि उनकी 181 गेंदों की पारी बेकार चली गई.
जडेजा पिछली 4 पारियों में लगातार चौथी फिफ्टी लगा चुके हैं. जाडेजा का बुमराह और सिराज ने बखूबी साथ दिया. बुमराह ने 54 गेंद खेल कर विकेट पर अपने पैर जमाए रखे. लेकिन सिराज फिनिश लाइन पार करने में जाडेजा का साथ नहीं निभा सके.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में अंपायर के गलत फैसले बने चर्चा का विषय, सोशल मीडिया पर फैंस का फूटा गुस्सा
तीसरे टेस्ट के लिए दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल, ऋष्भ पंत, रवींद्र जड़ेजा, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर