छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन, सदन में गूंजेंगे रेडी टू ईट समेत कई मुद्दे, विभागीय मंत्री देंगे जवाब
छत्तीसगढ़ विधानसभा
CG Assembly Monsoon Session: 14 जुलाई से छत्तीसढ़ विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है. जिसका आज दूसरा दिन है. जहां प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू होगी. कल की तरह आज भी सदन हंगामेदार होगा.
मानसून सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री ओपी चौधरी छत्तीसगढ़ बकाया कर ब्याज एवं शास्त्री के निपटान संशोधन को पटल पर रखेंगे. इसके अलावा सीएम साय, मंत्री रामविचार नेताम, केदार कश्यप भी पत्रों को पटल पर रखेंगे. सदन में आज 4 ध्यानाकर्षण लगाए जाएंगे.
सदन में गूंजेगा एंबुलेंस की कमी और रेडी टू ईट का मुद्दा
आज विधायक राजेश अग्रवाल सदन में एंबुलेंस की कमी, तो वहीं नेता प्रतिपक्ष रेडी टू ईट का मुद्दा उठायेंगे. विधायक शेषराज हरवंश अवैध शिकार के मुद्दे से ध्यानाकर्षित करेगी. विधायक अजय चंद्राकर धर्मजीत सिंह, भावना बोहरा घुसपैठियों का मुद्दा उठायेंगे. सदन में चार याचिकाओं को प्रस्तुत किया जाएगा. विधायक लखेश्वर बघेल, भावना बोहरा, ललित चंद्राकार, सावित्री मंडावी याचिकाएं प्रस्तुत करेंगे. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री को दी जाएगी बधाई. संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप प्रस्ताव पेश करेंगे.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए राहत, खाद की किल्लत नहीं! NPK- नैनो DAP का भरपूर स्टॉक, निरंतर आपूर्ति जारी
सत्र के पहले दिन की शुरुआत दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई. सबसे पहले राजस्व निरीक्षक की परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सदन में जोर-शोर से उठा. भाजपा विधायक राजेश मूणत के सवाल से शुरू हुई बहस, हंगामे तक पहुंच गई. उसके बाद खाद और बीज की किल्लत को लेकर हंगामा हुआ. विपक्ष ने इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लाया, लेकिन स्थगन अस्वीकार होने के बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन के गर्भगृह में जाकर नारेबाजी की.
कार्य मंत्रणा समिति की बैठक
विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक शुरू हुई. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के अध्यक्षता में यह बैठक हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप और नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत मौजूद हैं. इसके अलावा कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओपी चौधरी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी बैठक में मौजूद रहे. इस मीटिंग में सत्र संचालन को लेकर रणनीति बनाई गई.