भारत में Tesla की पहली कार की कितनी होगी कीमत? जानें
टेस्ला मॉडल Y
Tesla: दुनिया की सबसे प्रसिद्ध इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी पहली कार लॉन्च कर दी है. लंबे इंतजार के बाद, कंपनी ने अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी, Tesla Model Y को भारत में पेश किया है. भारतीय बाजार में इस गाड़ी के दो वेरिएंट्स लॉन्च किए जा रहे हैं. टेस्ला ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में अपना पहला शोरूम भी खोल लिया है. जिससे पता चलता है की भारतीय बाजार में आने की मस्क ने पूरी तैयारी कर ली है.
भारत में टेस्ला की कीमतें और वेरिएंट्स
भारत में Tesla अपने Model Y के दो वेरिएंट्स में लॉन्च करने जा रहा है. Model Y Rear-Wheel Drive (RWD) एक एंट्री-लेवल वेरिएंट होगा, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹61.07 लाख है. इसमें 500 किलोमीटर की रेंज मिलती है. वहीं, Model Y Long Range Rear-Wheel Drive (RWD)एक टॉप वेरिएंट है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹69.89 लाख के आसपास होगी. यह 622 किलोमीटर की लंबी रेंज प्रदान करता है.
विदेशों में कितनी है टेस्ला की कीमत
भारत में Tesla Model Y की कीमतें अन्य देशों की तुलना में काफी ज्यादा है. अमेरिका में Model Y की शुरुआती कीमत $44,990 (लगभग ₹38.63 लाख) है. चीन में 263,500 युआन (लगभग ₹31.57 लाख) और जर्मनी में 45,970 यूरो (लगभग ₹46.09 लाख) है. इस कीमत के अंतर भारत में लग रहे टैक्स के कारण है.
यह भी पढ़ें: 100 रुपये में भी खरीद सकते हैं बिटकॉइन, 5 साल में ही बना दिया राजा!