CG News: फिल्मी स्टंट करने वाले ई-रिक्शा चालक पर 3000 रुपये का जुर्माना, रायपुर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच करके ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन नंबर CG04NF-9289 निकाला और उसके मालिक/चालक की पहचान मोहम्मद मोहसीन के रूप में की, जो हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सेजबहार रायपुर का रहने वाला है.
CG News

CG News: रायपुर शहर में एक ई-रिक्शा चालक को फिल्मी स्टाइल में स्टंट करना भारी पड़ गया. उसने सड़क पर चलते हुए अपने रिक्शा का पीछे का एक पहिया ऊपर उठाया और इस स्टंट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. जब यह वीडियो वायरल हुआ तो रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत इसे संज्ञान में लिया और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी. यह घटना सड़क पर नियमों की अनदेखी का उदाहरण थी, जो किसी गंभीर हादसे का कारण बन सकती थी.

वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्यवाही

पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच करके ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन नंबर CG04NF-9289 निकाला और उसके मालिक/चालक की पहचान मोहम्मद मोहसीन के रूप में की, जो हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सेजबहार रायपुर का रहने वाला है. उसे ई-रिक्शा सहित ट्रैफिक पुलिस कार्यालय बुलाया गया. पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया कि मोहसीन के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है और उसने जानबूझकर लोगों की जान को खतरे में डालते हुए स्टंट किया.

यह भी पढ़ें: TS बाबा ने दी आंदोलन की चेतावनी! कहा- ‘डेढ़ साल में 80 पैसे बढ़ी बिजली दर जबकि कांग्रेस ने 5 साल में दो पैसे ही बढ़ाए’

3000 रुपये का जुर्माना लगा

यातायात पुलिस ने मोटरयान अधिनियम की धारा 184 (लापरवाही और खतरनाक तरीके से वाहन चलाना) और 3/181 (बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाना) के तहत मोहसीन पर कुल 3000 रुपये का जुर्माना लगाया. साथ ही उसे भविष्य में इस तरह की लापरवाही न करने की चेतावनी दी गई और लिखित रूप में शपथ दिलाई गई कि वह दोबारा ऐसा काम नहीं करेगा.

ज़रूर पढ़ें