’25 साल के संसदीय परम्पराओं की उड़ाई धज्जियां…..’ विपक्ष के व्यवहार पर रमन सिंह ने जताई नाराजगी

CG Assembly Monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने प्रश्नकाल में खाद की कमी का मुद्दा उठाया. इस पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी विधायकों ने जोरदार हंगामा किया. इससे नाराज स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने बीच में प्रश्नकाल को स्थगित कर दिया.
CG Assembly Monsoon Session

विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने जताई नाराजगी

CG Assembly Monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने प्रश्नकाल में खाद की कमी का मुद्दा उठाया. इस पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी विधायकों ने जोरदार हंगामा किया. इससे नाराज स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने बीच में प्रश्नकाल को स्थगित कर दिया.

DAP खाद के मुद्दे पर सदन में हंगामा

मानसून सत्र के चौथे दिन कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने प्रश्नकाल में खाद की कमी का मुद्दा उठाया. इस पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी विधायकों ने जोरदार हंगामा किया. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही को दो बार स्थगित भी करना पड़ा. इसके बावजूद विपक्षीय विधायकों ने गर्भगृह में बैठकर आधे घंटे तक प्रदर्शन किया.

25 साल के संसदीय परम्पराओं की उड़ाई धज्जियां – रमन सिंह

इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी नाराजगी जताई है और प्रश्नकाल को स्थगित कर दिया. उन्होंने कहा कि कहा कि प्रश्नकाल को बाधित करना बहुत ही गलत परंपरा है. आज जो कुछ हुआ 25 साल के इतिहास में नहीं हुआ. मेरे द्वारा आग्रह करने के बाद विपक्षी सदस्य गर्भगृह में नारेबाजी करते रहे. यह बहुत ही दुःखद था. मैं बहुत दुखी मन से विपक्षी सदस्यों को सदन की आज पूरे दिन की कार्यवाही से निलंबित करता हूँ.

ये भी पढ़ें- चरण दास महंत थे चुप! DAP पर भूपेश बघेल ने सभी विधायकों से कहा- जारी रखो नारेबाजी

भूपेश बघेल ने विधायकों को उकसाने का किया प्रयास

वहीं इसे लेकर पक्ष ने भी आपत्ति जताई. छत्तीसगढ़ के संसदीय परंपरा के इतिहास के लिए जो कुछ प्रश्नकाल के दौरान हुआ वह दुःखद है. कांग्रेस को इसका जवाब देना चाहिए कि विपक्ष को चला कौन रहा था ? भूपेश बघेल जी कांग्रेस विधायकों को उकसाने का प्रयास कर रहे थे.

ज़रूर पढ़ें