Video: भूपेश बघेल के घर के बाहर ED के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पुलिस के साथ हुई झड़प
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
CG News: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ED ने छापेमारी की. जहां तीन गाड़ियों में ED की टीम सुबह 6 बजे भूपेश बघेल के निवास पहुंची. वहीं ED की कार्यवाही को लेकर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भूपेश के घर के बाहर पहुंचे है. जहां कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प हुई.
ED के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. वहीं ED के खिलाफ नारेबाजी भी की. इसके साथ ही पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. इसके बाद भूपेश बघेल मीडिया के सामने आए और सरकार पर निशाना साधा. फिर विधानसभा के लिए रवाना हुए.
‘भूपेश बघेल अब न टूटेगा, न झुकेगा…’
विधानसभा के लिए रवाना होने से पहले पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा- ‘आज मेरे बेटे का जन्मदिन है. पिछले साल 2023 में मेरे जन्मदिन में ED को भेजा गया था. अब आज तो विधानसभा में अडानी का मामला उठाना है और अपने मालिक को खुश करने के लिए मोदी और शाह ने ED मेरे घर भेज दिया है. हम लोग डरने वाले नहीं है और न झुकने वाले हैं.’
ये कितना भी ताकत लगा ले ‘भूपेश बघेल ना टूटेगा, ना झुकेगा’ . यह लड़ाई लड़ेंगे यह सत्य की लड़ाई है, पूरे देश में विपक्ष के नेताओं को यह टारगेट करके रखे हैं. दबाने की कोशिश, तोड़ने की कोशिश, प्रजातंत्र की हत्या करने की कोशिश ये एजेंसियों के माध्यम से कर रहे हैं.