‘भूपेश बघेल अब न टूटेगा, न झुकेगा…’ ED की रेड के बीच विधानसभा के लिए रवाना हुए पूर्व CM, बोले- हम हमेशा सहयोग करेंगे
पूर्व CM भूपेश बघेल
ED Raid At Bhupesh Baghel House: छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के दुर्ग-भिलाई स्थित घर पर 18 जुलाई की सुबह ED की टीम ने रेड मारी है. यह एक्शन किस मामले में लिया गया है अब तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. भूपेश बघेल के घर पर ED की कार्रवाई के बीच पूर्व CM विधानसभा के लिए रवाना हो गए हैं. विधानसभा में मानसून सत्र के आखिरी दिन की आज कार्यवाही होनी है. विधानसभा के लिए रवाना होने से पहले भूपेश बघेल ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा- ‘भूपेश बघेल अब न टूटेगा, न झुकेगा…’
‘मालिक को खुश करने के लिए मोदी और शाह ने…‘
विधानसभा के लिए रवाना होने से पहले पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा- ‘आज मेरे बेटे का जन्मदिन है. पिछले साल 2023 में मेरे जन्मदिन में ED को भेजा गया था. अब आज तो विधानसभा में अडानी का मामला उठाना है और अपने मालिक को खुश करने के लिए मोदी और शाह ने ED मेरे घर भेज दिया है. हम लोग डरने वाले नहीं है और न झुकने वाले हैं.’
‘भूपेश बघेल अब न टूटेगा, न झुकेगा…’
भूपेश बघेल ने आगे कहा- ‘ये कितनी भी ताकत लगा लें भूपेश बघेल न टूटेगा, न झुकेगा . यह लड़ाई लड़ेंगे. यह सत्य की लड़ाई है. पूरे देश में विपक्ष के नेताओं को यह टारगेट करके रखे हैं. दबाने की कोशिश, तोड़ने की कोशिश, प्रजातंत्र की हत्या करने की कोशिश ये एजेंसियों के माध्यम से कर रहे हैं.’
छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल ने ED के छापे पर कहा, "भूपेश ना रुका है… ना झुका है"#chhattisgarh #Cgnews #bhupeshbaghel #congress #ed #news #vistaarnews pic.twitter.com/RTVK1be4Jc
— Vistaar News (@VistaarNews) July 18, 2025
पूर्व CM भूपेश बघेल ने मीडिया से आगे कहा- ‘एक तरफ बिहार में इलेक्शन कमीशन के माध्यम से मतदाताओं को काटा जा रहा है. वहां प्रजातंत्र का चीरहरण हो रहा है. वहीं, दूसरी तरफ विपक्षी नेताओं को दबाने के लिए ED, IT और CBI का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन अब देश की जनता जान चुकी है और समझ चुकी है. ED पहले भी आई है और छाप डाले. हमारे घर में 33 लख रुपए मिला था. उसके बाद अचानक आज फिर आई है. इसका मतलब क्या है? हम लोग एजेंसी का पूरा सहयोग करेंगे. इनको विश्वास हो या न हो हमको लोकतंत्र में विश्वास है. हमको न्यायालय में विश्वास है. हमको एजेंसियों पर विश्वास है. हम एजेंसियों का सहयोग करें. भले ही यह लोग एजेंसियों का दुरुपयोग करें लेकिन हमारा सहयोग रहेगा.’
‘विधानसभा के लिए निकल चुका हूं’
पूर्व CM भूपेश बघेल के कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया गया- ‘विधानसभा के लिए निकल चुका हूं’.
विधानसभा के लिए निकल चुका हूँ. pic.twitter.com/B7CsU58KZ5
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 18, 2025
इससे पहले भूपेश बघेल के X अकाउंट पर उनके कार्यालय की ओर से पोस्ट किया गया- ‘जन्मदिन का जैसा तोहफा मोदी और शाह जी देते हैं वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में और कोई नहीं दे सकता. मेरे जन्मदिन पर दोनों परम आदरणीय नेताओं ने मेरे सलाहकार और दो OSD के घरों पर ED भेजी थी. और अब मेरे बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर मेरे घर पर ED की टीम छापामारी कर रही है. इन तोहफों का धन्यवाद. ताउम्र याद रहेगा.’