हमीरपुर में अजीबोगरीब मामला, एक साल में लड़की को 7 बार सांप ने काटा, सपने में भी नजर आते हैं Snakes

भवानीदीन सैनी की 16 बर्षीय बेटी डॉली को एक साल के भीतर 7 बार सर्प के द्वारा काटे जाने की बात से सनसनी फैली हुई हैं डॉली व उसके परिजनो का कहना हैं की डॉली को सर्प दिखाई देता हैं.
Snake

प्रतीकात्मक तस्वीर

शिवम सिंह

Uttar Pradesh: यूपी हमीरपुर जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया हैं, जहाँ पर एक 16 वर्षीय युवती को एक साल के भीतर 7 बार सर्प ने डस कर शिकार बनाया हैं और युवती को काटने के बाद सर्प अचानक से गायब हो जाता हैं. जिसके बाद युवती को बार-बार सर्प के द्वारा काटने पर परिजनों के द्वारा उसका ईलाज कराया जाता हैं. वही युवती के साथ हो रही घटना से परिजनों में दहशत का माहौल है साथ ही ये अजीबोगरीब घटना चर्चा का विषय बनी हुई हैं. की आखिर ऐसी क्या वजह है कि साप युवती को बार-बार डस रहा हैं.

मामला राठ कोतवाली क्षेत्र के इटायल गांव का हैं, जहाँ के निवासी भवानीदीन सैनी की 16 बर्षीय बेटी डॉली को एक साल के भीतर 7 बार सर्प के द्वारा काटे जाने की बात से सनसनी फैली हुई हैं. डॉली व उसके परिजनो का कहना हैं की डॉली को सर्प दिखाई देता हैं और उसे बार-बार काटता भी हैं. उसे सपने मे भी सर्प दिखाई देता हैं बताया की वह सर्प के डर से अपनी बहिन के घर उसके ससुराल गई. लेकिन वहां भी उसको सर्प ने काटा जिससे वो फिर अपने घर लौट आई और डरी हुई हैं.

चर्चा है कि रिश्तेदारी में जाने के बाद भी किशोरी को सांप काट लेता है जिसके बाद स्वजन किशोरी को झाड़-फूंक व इलाज कराने के लिए मजबूर हो जाते हैं.जानकारी के मुताबिक युवती को खेत में धनिया काटते समय पहली बार सांप ने उंगली में काटा था. जिसे इलाज के लिए पनवाड़ी ले गए थे. इसके बाद दीपावली की भाईदूज पर भी उंगली में सांप ने काट लिया था. जिसका इलाज करा चुके हैं. बताया कि दो माह पहले वह अपनी बहन रोशनी के यहां चिल्ली गांव गई थी. जहां झाड़ू लगाते समय वहां पर भी उंगली में सांप ने काट लिया था.

एक वर्ष में डोली को सात बार सांप ने एक ही जगह पर काटा है.बीते दिन भी दोपहर में युवती को साप ने डस लिया जिससे युवती की अचानक हालत बिगड़ गई जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत में सुधार है इसके अलावा युवती को सपने में भी सांप दिखाई देते हैं. सांप दिखने से उसकी हालत बिगड़ जाती है. मुंह से फैने निकल आते हैं. बताया कि झाड़-फूंक करने वालों ने पूजा पाठ के लिए कहा तो उन्होंने पूजा पाठ भी करा दी. लेकिन पुत्री को कुछ आराम नहीं लग रहा है. इस असामान्य घटना क्षेत्र के लोगों में चर्चा का विषय बन गई है.

यह भी पढ़ें: CG Breaking: ED की हिरासत में चैतन्य बघेल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गाड़ी को घेरा

डॉली के परिजनों ने डॉली के हाथ की उंगलियों पर सर्प दंश के निशान दिखाते हुए बताया की सर्प के द्वारा काटे जाने पर हर बार डॉली की तबीयत बहुत ख़राब हो जाती हैं लेकिन समय पर ईलाज होने से वो ठीक हो जाती हैं.वही गांव के लोग इस घटना के बारे मे तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं कोई इसे दैवीय आपदा तो कोई पुराने जन्म से जोड़कर देख रहा हैं. अब मामले की सच्चाई जो भी हो फिलहाल पूरे जिले मे चर्चा का विषय बना हुआ हैं.

ज़रूर पढ़ें