कांकेर: नशे में धुत युवकों की कार पुल से टकराई, जिंदा जले 4 युवक, 2 की हालत गंभीर
जिंदा जले 4 युवक
Kanker Car Accident: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में देर रात दर्दनाक हादसा हो गया. यहां नशे में धुत युवकों की ओवरस्पीड कार एक पुल से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तुरंत उसमें आग लग गई. आग की चपेट में आने की वजह से 4 युवक जिंदा जल गए. वहीं, दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस हादसे में कार पूरी तरह जल गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
कांकेर मे दर्दनाक हादसा
कांकेर जिले के आतुर गांव में 19 जुलाई की रात करीब 1 बजे एक कार पुल से टकरा गई. हादसा NH 30 का है. जानकारी के मुताबिक तेज मुताबिक कार अनियंत्रित होकर पुल से टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तुरंत कार में आग लग गई.
कांकेर जा रहे थे नशे में धुत युवक
कार मे 6 युवक सवार थे, जो नशे में धुत थे. सभी युवक खालेमुरवेंड से कांकेर की ओर जा रहे थे. इस हादसे में कार में फंसने की वजह से 4 युवकों की जिंदा जलने से मौत हो गई. वहीं, 2 युवक गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही केशकाल पुलिस, कांकेर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची.
छत्तीसगढ़ | कांकेर में पुल से टकराने के बाद कार में लगी आग, 4 लोगों की जलने से हुई मौत, 2 लोग घायल #Chhatisgarh #Kanker #Keshkal #CarAccident #Fire pic.twitter.com/p2prVksb9Y
— Vistaar News (@VistaarNews) July 19, 2025
तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक आतुरगांव के पास पुल निर्माण के कारण सड़क डायवर्ट की गई है. वहीं, नशे में धुत युवकों की कार बहुत तेज रफ्तार में थी. इस कारण ड्राइवर कार के नियंत्रित नहीं कर पाया और कार जाकर पुल की रेलिंग से टकरा गई. टक्कर के बाद कार में आग लग गई.
घायलों का इलाज जारी
SDOP मोहसिन खान ने बताया कि घायल युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर मौजूद है और शवों को निकालकर जिला अस्पताल लाया जा रहा है. मृतकों के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है.