लखनऊ में 4 साल की बच्ची से स्कूल वैन में हैवानियत, मां ने स्कूल को ठहराया जिम्मेदार, आरोपी गिफ्तार
लखनऊ में 4 साल की बच्ची के साथ शर्मनाक वारदात
Lucknow: लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र में 14 जुलाई को एक चार साल की मासूम बच्ची के साथ स्कूल वैन चालक मोहम्मद आरिफ ने दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. बच्ची स्कूल से वैन के जरिए घर लौट रही थी, तभी चालक ने सुनसान जगह पर वैन रोककर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया. बच्ची ने घर पहुंचकर अपनी मां को इशारों में बताया कि चालक ने उसके साथ ‘गलत काम’ किया. मां ने बच्ची के प्राइवेट पार्ट में जख्म और दर्द देखा, जिसके बाद मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई.
मां के गंभीर आरोप
बच्ची की मां ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि स्कूल प्रबंधक संदीप कुमार ने शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की और मामले को दबाने की कोशिश की. मां ने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने बदनामी का हवाला देकर उन्हें चुप रहने की सलाह दी. इसके अलावा, आरोपी चालक ने मां को धमकी दी कि अगर शिकायत की गई तो वह बच्ची को गायब कर देगा. मां ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज की.
#WATCH | Lucknow | On 4-year-old girl digital raped by school van driver, mother of the victim says, "The school had provided me with the van… My child complained of pain in her private parts… On examination, I found that she had suffered an injury. I complained to the… pic.twitter.com/C8Vl99R2A6
— ANI (@ANI) July 19, 2025
बच्ची के साथ बलात्कार के मामले में पीड़िता की मां ने कहा- ‘स्कूल ने मुझे वैन दी थी. मेरी बच्ची ने अपने गुप्तांगों में दर्द की शिकायत की. जांच करने पर पता चला कि उसे चोट लगी है. मैंने प्रिंसिपल से शिकायत की, जिन्होंने कहा कि वह इस बारे में बात करेंगी. जब मैं बच्ची को डॉक्टर के पास ले गई, तो डॉक्टर ने कहा कि बच्ची ने जो कुछ भी कहा था, उसके साथ वैसा ही किया गया था और उसके गुप्तांगों में कुछ डाला गया था. स्कूल ने कहा कि शिकायत करने से बच्ची का भविष्य और स्कूल की प्रतिष्ठा खराब होगी, जिसके बाद उन्होंने सामूहिक रूप से ड्राइवर के खिलाफ शिकायत करने का सुझाव दिया. मैंने दो दिन इंतज़ार किया, लेकिन स्कूल ने कोई कार्रवाई नहीं की और ड्राइवर ने बच्ची को स्कूल ले जाने के लिए दोबारा फ़ोन किया. जब हमने उससे इस बारे में बात की, तो उसने हमें परेशान किया और जातिवादी टिप्पणियां कीं. हमें अपहरण की धमकी दी गई, यहां तक कि स्कूल ने भी हमें शिकायत न करने के लिए कहा. मेरे पास सारे सबूत हैं. पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और मेरी बच्ची का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया है.’
पुलिस की कार्रवाई
इंदिरा नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 18 जुलाई को आरोपी वैन चालक मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म), पॉक्सो अधिनियम, अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम और धमकाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. स्कूल प्रबंधक संदीप कुमार के खिलाफ भी धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने उस वैन को भी बरामद कर लिया, जिसमें वारदात हुई थी.
बच्ची की स्थिति
बच्ची इस घटना से गहरे मानसिक और शारीरिक सदमे में है. उसने आरोपी के खिलाफ विरोध किया, जिसके कारण चालक ने उसे डराने के लिए मारपीट भी की. मेडिकल जांच में बच्ची के प्राइवेट पार्ट में जख्म और चोट की पुष्टि हुई है. उसका इलाज चल रहा है और वह अभी भी डरी हुई है.
यह भी पढ़ें: “महेंद्र सर और शैरी मैम ने…” , नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में मेडिकल छात्रा ने की आत्महत्या
#WATCH | Lucknow | East Lucknow DCP Shashank Singh says, "A complaint was registered in Indira Nagar police station on July 17th that the 4-year-old daughter of the complainant was subjected to misdeed by her school van driver Mohammad Arif… A case has been registered under the… pic.twitter.com/1dcStAb5R2
— ANI (@ANI) July 19, 2025
जांच और स्कूल की भूमिका
पुलिस को शक है कि आरोपी चालक ने अन्य बच्चों को भी निशाना बनाया हो सकता है. डीसीपी (ईस्ट) शशांक सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है. स्कूल प्रबंधन की भूमिका भी सवालों के घेरे में है, क्योंकि मां ने आरोप लगाया कि स्कूल ने चालक की पृष्ठभूमि की जांच नहीं की थी.