चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस का बड़ा फैसला, दीपक बैज ने किया 22 जुलाई को प्रदेश भर में ‘आर्थिक नाकेबंदी’ का ऐलान

CG Congress: छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश कांग्रेस ने बड़ा फैसला लिया है. 19 जुलाई को राजीव भवन रायपुर में प्रदेश कांग्रेस की बैठक के बाद PCC चीफ दीपक बैज ने 'आर्थिक नाकेबंदी' का ऐलान किया है.
CG News

कांग्रेस ने बनाई कमेटी

CG Congress: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ED ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी के बाद चैतन्य को 5 दिनों की ED की रिमांड पर भेज दिया गया है. ED के इस एक्शन के बाद 19 जुलाई को छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अहम बैठक की. इस बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए PCC चीफ दीपक बैज ने बड़ा ऐलान किया है. दीपक बैज ने कहा कि 22 जुलाई को कांग्रेस ने आर्थिक नाकाबंदी करने का फैसला लिया है.

22 जुलाई को ‘आर्थिक नाकाबंदी’

PCC चीफ दीपक बैज ने कांग्रेस की अहम बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि 22 जुलाई को कांग्रेस पार्टी संभाग स्तर और प्रदेश स्तर पर ‘आर्थिक नाकेबंदी’ करेगी. सभी मुख्य सड़कों को जाम किया जाएगा. कांग्रेस सभी सड़कों पर चक्काजाम करेगी.

सभी प्रमुख सड़कों पर चक्काजाम

PCC दीपक बैज ने ऐलान करते हुए कहा कि 22 जुलाई को संभाग स्तर और प्रदेश स्तर पर कांग्रेस ने सभी प्रमुख सड़कों को बंद करने का फैसला लिया है.

‘हम सभी एक साथ हैं…’

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा- ‘हम सभी एक साथ हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खगड़े का साफ निर्देश है कि हम सब को सुख-दुःख में एक साथ रहना है. आज हम भूपेश बघेल जी के दुःख में साथ खड़े हैं. 22 जुलाई को हम बड़ा प्रदर्शन करने जा रहे हैं. आने वाले 3 सालों में एक से बढ़कर एक प्रदर्शन हम करेंगे.’

ये भी पढ़ें- ‘मेरा बेटा बहुत मजबूत है, भूपेश बघेल का बेटा है, जेल जाने से डर नहीं…’ चैतन्य की गिरफ्तारी पर पूर्व CM बघेल की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पढ़ें अहम बातें

चैतन्य बघेल गिरफ्तार

3200 करोड़ के शराब घोटाला मामले में ED की टीम ने पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया है. 18 जुलाई की सुबह-सुबह भूपेश बघेल के घर पर ED की टीम पहुंची. गिरफ्तारी के बाद चैतन्य को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने चैतन्य बघेल को 22 जुलाई तक 5 दिनों के लिए ED की रिमांड पर भेज दिया है.

ज़रूर पढ़ें