कब आएगी पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त? जानें

रिपोर्ट्स और सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जुलाई 2025 के आखिरी दिनों में किसानों को बीच किसानों के खातों में ट्रांसफर होनी शुरू हो सकती है.
PM Kisan Yojana

पीएम किसाम योजना

PM Kisan Yojana: देशभर के करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पिछली 19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी की गई थी, और तब से 4 महीने से अधिक का समय बीत चुका है. किसानों के मन में सवाल है कि क्या इस बार किस्त आने में देर होगी और यह कब तक उनके खातों में आएगी.

कब आएगी 20वीं किस्त?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 20वीं किस्त के लिए 18 जुलाई 2025 की तारीख को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थीं, क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी का बिहार के मोतिहारी में एक बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम था. ऐसी उम्मीद थी कि पीएम वहीं से किस्त जारी करने का ऐलान कर सकते हैं. हालांकि, 18 जुलाई को ऐसा कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ, और किस्त जारी नहीं की गई.

अब नई रिपोर्ट्स और सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जुलाई 2025 के आखिरी दिनों में किसानों को बीच किसानों के खातों में ट्रांसफर होनी शुरू हो सकती है. हालांकि, अभी तक कृषि मंत्रालय या प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की ओर से कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें: बिहार में अब 150 यूनिट तक बिजली मुफ्त, जानिए कब लॉन्च होगी स्कीम और कितनी होगी बचत

किसानों को क्या करना चाहिए?

यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपको 20वीं किस्त का लाभ मिल सके, किसानों को कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए:

  1. e-KYC (ई-केवाईसी) पूर्ण करें: सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि बिना e-KYC के कोई भी किसान इस योजना के तहत किस्त का लाभ नहीं ले पाएगा. यदि आपने अभी तक e-KYC नहीं किया है, तो इसे तुरंत पीएम किसान पोर्टल पर OTP आधारित विधि से, या CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) पर बायोमेट्रिक या फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से पूरा करें.
  2. आधार को बैंक खाते से लिंक करें: सुनिश्चित करें कि आपका आधार नंबर आपके सक्रिय बैंक खाते से लिंक है. DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भुगतान प्राप्त करने के लिए यह अनिवार्य है.

ज़रूर पढ़ें