कांग्रेस 22 जुलाई को प्रदेशभर में करेगी आर्थिक नाकेबंदी और चक्का जाम, वरिष्ठ नेताओं को दी गई जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बैठक
CG News: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में 19
जुलाई को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. जगह-जगह प्रवर्तन निदेशालय (ED) का पुतला दहन किया गया. वहीं एक बार कांग्रेस 22 जुलाई को प्रदेश के हर जिले में आर्थिक नाकेबंदी और चक्काजाम करेगी, जिसके लिए प्रदेश कांग्रेस ने आर्थिक नाकेबंदी एवं चक्काजाम को सफल बनाने बड़े नेताओं को प्रभारी बनाया गया हैं.
बड़े नेताओं को दी गई जिम्मेदारी
कांग्रेस 22 जुलाई को प्रदेशभर में आर्थिक नाकेबंदी और चक्का जाम करेगी. इसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है. जिसमें रायपुर में डॉ. शिवकुमार डहरिया होंगे, धमतरी में धनेन्द्र साहू, दुर्ग में गिरीश देवांगन, सरगुजा में डॉ. प्रेमसाय सिंह और रायगढ़ में उमेश पटेल को प्रभारी बनाया गया है. वहीं बस्तर में लखेश्वर बघेल, सराईपाली में रामकुमार यादव,
कोरबा के लिए पुरुषोत्त कंवर और बिलासपुर के लिए मोहित केरकेट्टा, जांजगीर-चांपा में अटल श्रीवास्तव और ब्यास कश्यप को जिम्मेदारी सौंपी गई है. सभी प्रभारियों को स्थानीय नेताओं से समन्वय का निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें- कवर्धा के रानीदहरा जलप्रपात में बड़ा हादसा, पुल से बहे 2 लोग, एक की मौत और एक लापता
चैतन्य बघेल गिरफ्तार
बता दें कि 3200 करोड़ के शराब घोटाला मामले में ED की टीम ने पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया है. 18 जुलाई की सुबह-सुबह भूपेश बघेल के घर पर ED की टीम पहुंची. गिरफ्तारी के बाद चैतन्य को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने चैतन्य बघेल को 22 जुलाई तक 5 दिनों के लिए ED की रिमांड पर भेज दिया है.
छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला
छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस की सरकार थी यानी साल 2018 से 2023 के बीच प्रदेश में करीब 3200 करोड़ से अधिक का शराब घोटाला हुआ है. इसे लेकर EOW ने चार्जशीट में जानकारी दी है कि इस घोटाले के पैसे से 11 आरोपी अधिकारियों ने अपने रिश्तेदारों के नाम करोडों की जमीन और दौलत भी खरीदी है. सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि अभी तक EOW के मुताबिक इन्होंने पूरे शराब घोटाले में करीब 61 लाख अवैध पेटी शराब बिकवाकर 2174 करोड़ रुपए की चपत लगाई थी. लेकिन अब जब इन अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की गई तो पता चला कि यह घोटाला 2174 नहीं बल्कि 3200 करोड़ से अधिक का है.