बिलासपुर में धर्मांतरण के मामले पर बोले अरुण साव, कांग्रेस सरकार में धर्मांतरण करने वालों को मिला संरक्षण, अब हो रही कार्रवाई

CG News: बिलासपुर से लगातार धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं, वहीं सरकंडा थाना क्षेत्र में भी धर्मांतरण को लेकर हंगामा हो गया. वहीं इसे लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने पूर्व की कांग्रेस सरकार में पर निशाना साधा और कार्रवाई की बात कही.
CG News

डिप्टी सीएम अरुण साव

CG News: बिलासपुर से लगातार धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं, वहीं सरकंडा थाना क्षेत्र में भी धर्मांतरण को लेकर हंगामा हो गया. वहीं इसे लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने पूर्व की कांग्रेस सरकार में पर निशाना साधा और कार्रवाई की बात कही है.

प्रार्थना सभा आड़ में धर्मांतरण

बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में कल धर्मांतरण को लेकर हंगामा हो गया. गीतांजली सिटी इलाके के एक मकान में चल रही प्रार्थना सभा पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई. इसे धर्मांतरण का आरोप लगाया.

कांग्रेस सरकार में धर्मांतरण करने वालों को मिला संरक्षण – अरुण साव

वहीं बिलासपुर में धर्मांतरण के मामले पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय एक भी कार्रवाई धर्मांतरण पर नहीं हुई. धर्मांतरण करने वाले इस सरकार में पकड़े जा रहे हैं. अवैध धर्मांतरण करने वालों के खिलाफ कानून है. धर्मांतरण पर कार्रवाई हो रही है इसलिए मामले सामने आ रहे हैं. कांग्रेस सरकार में धर्मांतरण करने वालों को संरक्षण मिलता था.

ये भी पढ़ें- गांव-गांव और नक्सल क्षेत्र में पहुंचाना था इंटरनेट, लेकिन ठप निकला ‘टाटा’ का काम, छत्तीसगढ़ में 1600 करोड़ का भारतनेट घोटाला!

दुर्ग से भी मामला आया सामने

बता दें कि दुर्ग ज़िले के जामुल थाना क्षेत्र स्थित कैलाश नगर में रविवार को धर्मांतरण के आरोप को लेकर बड़ा बवाल हो गया था. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक चर्च के बाहर पहुंचकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रार्थना सभा की आड़ में लोगों का धर्मांतरण करवाया जा रहा है. इसको लेकर चर्च के सामने जमकर नारेबाजी की गई और संगठन के सदस्यों ने वहीं बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया.

ज़रूर पढ़ें