भारत में होगा FIDE शतरंज विश्व कप 2025, पहली बार मिली मेजबानी

भारत इस साल FIDE शतरंज विश्व कप की मेजबानी करने जा रहा है. अभी तक मेजबानी करने वाले शहर का ऐलान नहीं हुआ है. यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है.
Gukesh

गुकेश

FIDE: भारत इस साल FIDE शतरंज विश्व कप की मेजबानी करने जा रहा है. अभी तक मेजबानी करने वाले शहर का ऐलान नहीं हुआ है. यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है, जो देश में शतरंज के खेल को बढ़ावा देगा. यह पहला मौका है जब भारत शतरंज की दुनिया के इस बड़े आयोजन की मेजबानी करेगा.

FIDE शतरंज विश्व कप का आयोजन 30 अक्टूबर से 27 नवंबर 2025 के बीच होगा. यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट नॉकआउट प्रारूप में खेला जाएगा, जिसमें दुनिया भर के बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. FIDE विश्व कप 2026 के कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए एक महत्वपूर्ण क्वालीफायर के रूप में भी कार्य करता है, जहां से शीर्ष तीन खिलाड़ी मौजूदा विश्व चैंपियन गुकेश को चुनौती देने का मौका हासिल करेंगे.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में कुलदीप यादव की हो सकती है एंट्री, देखें भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

2023 में हुआ था पिछला वर्ल्ड कप

FIDE शतरंज विश्व कप का पिछला आयोजन 2023 में अजरवाइजान, बाकू में खेला गया था. इस टूर्नामेंट के विजेता, उपविजेता और तीसरे स्थान पर मैग्नस कार्लसन, आर प्रग्गनानंदा और फैबियानो कारूआना को 2024 कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में खेलने का अधिकार मिला. अब देखना होगा की इस साल के वर्ल्ड कप में कौन तीन खिलाड़ी कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में खेलने का अधिकार हासिल करेंगे.

ज़रूर पढ़ें