मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसला Air India का विमान, सभी यात्री सुरक्षित

Air India: 21 जुलाई की सुबह कोच्चि से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2744, एक एयरबस A320 (VT-TYA), लैंडिंग के दौरान मुंबई हवाई अड्डे पर रनवे से फिसल गई.
Air India

मुंबई हवाई अड्डे पर रनवे से फिसली एयर इंडिया की फ्लाईट

Air India: आज कोच्चि से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट अचानक लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गई. 21 जुलाई की सुबह करीब 9:27 बजे, कोच्चि से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2744 लैंडिंग के दौरान मुंबई हवाई अड्डे (CSMIA) पर रनवे से फिसल गई. यह घटना भारी बारिश के बीच हुई, जिसके कारण रनवे गीला और फिसलन भरा था.

एअर इंडिया का एक A320 विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया. तीनों टायर भी फट गए. यह विमान मेन रनवे 27 से करीब 16-17 मीटर दूर जाकर कीचड़ भरी जगह में चला गया और फिर टैक्सीवे पर रुक गया. हालांकि, सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं और कोई हताहत नहीं हुआ.

विमान और यात्रियों की स्थिति

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि विमान ने लैंडिंग के बाद सुरक्षित रूप से टैक्सीवे तक पहुंच बनाई. सभी यात्रियों व चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित उतार लिया गया. विमान को जांच के लिए ग्राउंडेड कर दिया गया है. विमान के इंजन काउलिंग और तीन टायरों को नुकसान पहुंचा. यात्रियों की संख्या के बारे में तत्काल जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन सभी को सुरक्षित रूप से टर्मिनल तक पहुंचाया गया.

हवाई अड्डे की प्रतिक्रिया

मुंबई हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि घटना के तुरंत बाद आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमें सक्रिय हो गईं. प्राथमिक रनवे 09/27 को मामूली नुकसान हुआ, जिसके कारण इसे अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया. हवाई अड्डे ने परिचालन को बनाए रखने के लिए द्वितीयक रनवे 14/32 को सक्रिय किया. CSMIA ने बयान में कहा- ‘सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.’

जांच और मौसम की भूमिका

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की एक टीम ने घटना की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, भारी बारिश और गीले रनवे ने इस घटना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में अगले 24 घंटों के लिए मध्यम बारिश, गरज के साथ बौछारें और तेज हवाओं की चेतावनी दी है.

यह भी पढ़ें: Monsoon Session 2025: ‘मैं नेता प्रतिपक्ष हूँ, मुझे सदन में बोलने नहीं दिया जाता…’, राहुल गांधी ने फिर लगाया आरोप

हाल की घटनाओं का संदर्भ

यह घटना हाल ही में 12 जून को अहमदाबाद में हुई एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 की दुर्घटना के बाद आई है, जिसमें 241 लोगों की मौत हुई थी. उस घटना ने विमानन सुरक्षा को लेकर चिंताओं को बढ़ाया था. हालांकि, इस बार कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन यह घटना मुंबई हवाई अड्डे की सुरक्षा प्रक्रियाओं पर सवाल उठाती है, खासकर भारी बारिश के दौरान.

ज़रूर पढ़ें