चैतन्य बघेल पर ED के खुलासे के बाद BJP ने कसा तंज, लिखा- वो तो कांग्रेसी भ्रष्टाचार का ट्रेलर है, फिल्म बाकी है
चैतन्य बघेल
CG Liquor Scam: आज छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में फंसे पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की रिमांड खत्म होने वाली है. इससे पहले ED ने चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर प्रेस रिलीज जारी की है. इसमें खुलासा किया गया है कि यह गिरफ्तारी शराब घोटाला मामले में मनी लॉंड्रिंग के लिए की गई है. चैतन्य के खिलाफ 1000 करोड़ की राशि का प्रबंधन और 16.70 करोड़ रुपए की राशि रियल एस्टेट फर्मों में इस्तेमाल करने के आरोप हैं. वहीं इस खुलासे के बाद बीजेपी ने कांग्रेस और भूपेश बघेल पर तंज कसा है.
ED ने जारी की प्रेस रिलीज
ED ने 21 जुलाई को चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को लेकर प्रेस रिलीज जारी की है. इसमें बताया गया है कि 3200 करोड़ के शराब घोटाला मामले में मनी लॉंड्रिंग के मामले में चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी की गई है. ED ने चैतन्य पर इस घोटाले के लिए 16.70 करोड़ की राशि प्राप्त होने और इस राशि को अपनी रियल एस्टेट फर्मों में इस्तेमाल करने की बात कही है.
वो तो कांग्रेसी भ्रष्टाचार का ट्रेलर है, फिल्म बाकी है – बीजेपी
वहीं ED द्वारा चैतन्य बघेल पर खुलासा किए जाने के बाद बीजेपी ने निशाना साधते हुए सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट कर लिखा कि- बीजेपी ने सोशल मीडिया पर लिखा- जांच एजेंसी ED का खुलासा — भूपेश के बेटे चैतन्य को शराब घोटाले से 16.70 करोड़ रुपए कमीशन मिले!
भूपेश सरकार के शराब घोटाले की परतें अब खुलती जा रही है हैं। ED की चार्जशीट में खुलासा हुआ है कि भूपेश के भ्रष्टाचारी बेटे चैतन्य बघेल को 16.70 करोड़ रुपए कैश में दिए गए। पैसा सीधे शराब घोटाले के मास्टरमाइंड अनवर ढेबर के नेटवर्क से आया था और इस रकम का निवेश चैतन्य ने रियल एस्टेट कंपनियों में किया है. अब सवाल ये है, क्या भूपेश बघेल को पता था कि उनका बेटा शराब माफिया से पैसा लेकर रियल स्टेट में लगा रहा है या भूपेश ने जानबूझकर शराब घोटाले से मिली रकम को अपने बेटे के कारोबार में लगवाया है?
कांग्रेस जवाब दे-
- क्या शराब घोटाले से भूपेश बघेल एंड संस की बनी प्रॉपर्टी का कांग्रेसी नेता विरोध करेंगे?
- भूपेश के सत्ता में बैठे-बैठे अपने बेटे को बिल्डर बनाने का प्लान कब बना था?
अब जो 16.70 करोड़ की रियल एस्टेट कहानी उजागर हुई है, वो तो सिर्फ कांग्रेसी भ्रष्टाचार का ट्रेलर है, फिल्म बाकी है.