बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चंदन मिश्रा हत्याकांड के दो शूटर एनकाउंटर में घायल
चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
Chandan Mishra Murder Case: 17 जुलाई को बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. चंदन मिश्रा, जो हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था और इलाज के लिए पैरोल पर अस्पताल में भर्ती था, उसको पांच हथियारबंद हमलावरों ने ICU में घुसकर गोलियों से छलनी कर दिया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें हमलावर बिना मास्क या हेलमेट के पिस्टल लहराते हुए वारदात को अंजाम देते दिखे.
पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपी घायल
अब इस मामले में बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. आरा के बिहिया इलाके में पुलिस और चंदन मिश्रा हत्याकांड के संदिग्धों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान दो आरोपी, बलवंत कुमार और रवि रंजन कुमार, पुलिस की गोलीबारी में घायल हो गए. दोनों को हाथ और पैर में गोली लगी और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. घायल आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस को इनके ठिकाने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.
बिहार | चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, दोनों आरोपी घायल, आरा में पकड़ने गई थी पुलिस #ChandanMishraCase #Aara #Bihar #BiharPolice pic.twitter.com/M2ghv5XedB
— Vistaar News (@VistaarNews) July 22, 2025
मुख्य आरोपी तौसीफ बादशाह की भूमिका
पुलिस की जांच में पता चला कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड तौसीफ उर्फ बादशाह था, जो फुलवारी शरीफ का रहने वाला है और सुपारी किलिंग में शामिल रहा है. तौसीफ ने अपने गैंग के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. वह अस्पताल की पूरी जानकारी रखता था, क्योंकि उसका एक करीबी वहां इलाजरत था. सीसीटीवी फुटेज में तौसीफ और उसके साथी अस्पताल में बेखौफ घुसते और हत्या के बाद जश्न मनाते दिखे. तौसीफ सहित आठ आरोपियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया, और उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
गैंगवार और सुपारी किलिंग का एंगल
पुलिस के मुताबिक, यह हत्याकांड गैंगवार और वर्चस्व की लड़ाई का परिणाम है. चंदन मिश्रा और शेरू सिंह, जो कभी दोस्त थे, बाद में वर्चस्व की जंग में दुश्मन बन गए. शेरू सिंह, जो पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद है, ने इस हत्या की साजिश रची. पुलिस को संदेह है कि यह सुपारी किलिंग भी हो सकती है. चंदन मिश्रा पर बक्सर में कई हत्याओं के मामले दर्ज थे, जिनमें राजेंद्र केसरी और हैदर अली की हत्या शामिल थी.
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारियां
अब तक इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। बिहार पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने कोलकाता के आनंदपुरी इलाके में छापेमारी कर सचिन सिंह, हरीश कुमार, यूनुस खान और एक अन्य महिला को हिरासत में लिया. एक सफेद कार, जिसका उपयोग आरोपियों ने भागने के लिए किया, उसे भी जब्त कर ली गई है. पुलिस अभी भी अन्य फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें: ‘मैं सही समय पर रिटायर हो जाऊंगा…’, कुछ दिनों पहले ही बोले थे धनखड़, अब इस्तीफे से उठा सियासी तूफान
बिहार में कानून-व्यवस्था पर सवाल
इस हत्याकांड ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. चंदन मिश्रा के समर्थकों और रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में उनकी सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं थे. विपक्षी दलों, जैसे RJD और कांग्रेस, ने भी इस घटना को लेकर सरकार और पुलिस की आलोचना की है.