Raipur: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया चक्काजाम, कई घंटों तक लोग हुए परेशान, भूपेश बघेल बोले- लड़ाई रहेगी जारी

CG News: राजधानी रायपुर में कांग्रेस ने आज चक्काजाम किया. कांग्रेस ने आर्थिक नाकाबंदी करते हुए चक्काजाम किया. रायपुर के VIP रोड चौक को कांग्रेस ने चारों तरफ से जाम कर दिया था, जिसकी वजह से नेशनल हाईवे 53 पर लंबी जाम लग गई.
CG News

कांग्रेस का प्रदर्शन

CG News: राजधानी रायपुर में कांग्रेस ने आज चक्काजाम किया. कांग्रेस ने आर्थिक नाकाबंदी करते हुए चक्काजाम किया. रायपुर के VIP रोड चौक को कांग्रेस ने चारों तरफ से जाम कर दिया था, जिसकी वजह से नेशनल हाईवे 53 पर लंबी जाम लग गई.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया चक्काजाम

लगभग 2 घंटे तक हाईवे पर लंबी जाम लगी रहे जिसमें हजारों लोग फंसे रहे. हजारों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता चौक की सड़क पर बैठकर और ED की कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए. कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर बैठकर भूपेश बघेल ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस बीच-बीच में पुलिस बल और कार्यकर्ताओं में झूमा झटकी भी देखने को मिली.

कार्यकर्ताओं ने किया पुतला दहन, लगाए नारे

18 जुलाई को चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी होने के बाद कांग्रेस ने आर्थिक नाकेबंदी करने का ऐलान किया था. रायपुर में हुए इस प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस और NSUI के कार्यकर्ताओं ने जांच एजेसियों के विरोध में पुतला भी दहन किया. यूथ कांग्रेस के नेताओं ने ट्रक और बस पर चढ़कर पार्टी का झंडा लहराते हुए नारेबाजी की. प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल हुई. कांग्रेस के प्रदर्शन में महिला कार्यकर्ताओं ने भी सड़क पर बैठकर चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी का विरोध किया.

कांग्रेस के प्रदर्शन में क्या-क्या हुआ?

  • कुछ कार्यकर्ता ट्रैक्टर पर बैनर पोस्टर लगाकर सड़क जाम करने पहुंचे
  • तो वहीं कुछ नेता दो पहिया वाहन पर सवार होकर नारेबाजी करते हुए सड़क को जाम किए
  • ED की कार्रवाई के विरोध में कुछ युवा कार्यकर्ताओं ने हथकड़ी पहनकर सांकेतिक विरोध जताया
  • महिला कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर जमकर नारेबाजी की
  • यूथ कांग्रेसियों ने ट्रक और बस को रोककर सड़क जाम कर दिया
  • कांग्रेसियों ने ट्रक और बस पर चढ़कर जमकर नारेबाजी की
  • कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया
  • प्रदर्शन को नियंत्रण में रखना भारी पुलिस बल की तैनाती हुई थी
  • सड़क जाम होने की वजह से पुलिस को रूट भी डाइवर्ट करना पड़ा
  • गाड़ियां घंटो तक लंबी जाम में फंसी रही, यात्री परेशान होते रहे
  • धूप में दो पहिया वाहन सवार लोगों को काफी दिक्कत हुई

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल: भूपेश बघेल समेत बड़े नेताओं ने किया प्रदर्शन, नेशनल हाईवे पर लगा जाम

नेशनल हाईवे किया जाम, लोग हुए परेशान

वहीं दूसरी और सड़क जाम होने की वजह से लोगों को खूब परेशानी हुई.. लोगों ने कहा है कि प्रदर्शन करना है कर सकते हैं लेकिन लोगों को परेशान करके प्रदर्शन कांग्रेस को नहीं करना चाहिए…क्योंकि जिस सड़क पर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया का नेशनल हाईवे है…यह सड़क उड़ीसा छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र को आपस में जोड़ती है रोजाना इस सड़क से लाखों लोग सफर करते हैं आज इस प्रदर्शन की वजह से हजारों लोग प्रभावित हुए… कार बाइक ट्रक बस और मालवाहक गाड़ियां जाम में फंसी रही… यहां तक की एंबुलेंस को निकालने के लिए भी पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ा…

बीजेपी झूठ पर झूठ बोल रही हैं – भूपेश बघेल

प्रदर्शन में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में आदिवासियों और महिलाओं के साथ बदतमीजी हो रही है… प्रदेश में अवैध उत्खनन हो रहा है…विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव स्वीकार नहीं करती है विधानसभा में भाजपा झूठ बोलती है… भाजपा झूठ पर झूठ बोल रहे हैं…यह लड़ाई खनिजों को लूटने की लड़ाई है.

ज़रूर पढ़ें