IND vs ENG: अगर मैनचेस्टर में हारी टीम इंडिया, तो दर्ज हो जाएगा यह शर्मनाक रिकॉर्ड

सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. टीम ने इस मैदान पर अब तक 9 मैच खेले हैं और अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाए हैं.
Team India

टीम इंडिया

IND vs ENG: मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरशन तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट खेला जाएगा. तीसरे मैच में इंग्लैंड ने भारत को 22 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज को बराबरी करना चाहेगी. वहीं, अगर टीम इस मैच को गवा देती है, तो एक बड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा.

हारे तो दर्ज हो जाएगा शर्मनाक रिकॉर्ड

सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. टीम ने इस मैदान पर अब तक 9 मैच खेले हैं और अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाए हैं. जिसमें से 4 हारे और 5 मैच ड्रॉ रहे हैं. टीम ने इस मैदान पर पहला मैच 1936 में खेला गया था. और अब तक कोई मैच नहीं जीता हैं.

अगर इस मैच को टीम में हार जाती है. तो किसी मैदान पर 10 मैच खेलकर भी एक मैच ना जीतने वाली पहली टीम होने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. इसके अलाबा टीम इंडिया ने बारबाडोस में भी अब तक 9 मैच खेले हैं और एक भी मैच नहीं जीता है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को भारत में लग रहा ‘डर’! एशिया कप के लिए हॉकी टीम को भेजने से किया इनकार, FIH को लिखा लेटर

चौथे टेस्ट के लिए भारत की संभावित टीम

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋष्भ पंत, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर

ज़रूर पढ़ें