UP News: गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का भंडाफोड़, यूपी STF ने ‘राजदूत’ बनकर ठगी करने वाले को दबोचा
गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का संचालक गिरफ्तार
UP News: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की नोएडा यूनिट ने गाजियाबाद के कविनगर इलाके में एक आलीशान कोठी में चल रहे फर्जी दूतावास का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई में हर्ष वर्धन जैन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जो खुद को वेस्ट आर्कटिक, सबोर्गा, और पोल्विया जैसे काल्पनिक देशों का ‘राजदूत’ बताता था. STF ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज, डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट वाली गाड़ियां और 44 लाख रुपये नकद बरामद किए.
फर्जी दूतावास का संचालन
हर्ष वर्धन जैन कविनगर में किराए के मकान में ‘वेस्ट आर्कटिक दूतावास’ के नाम से अवैध गतिविधियां चला रहा था. वह विदेश मंत्रालय की मुहर वाले फर्जी दस्तावेज तैयार करता था और लग्जरी गाड़ियों पर डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट लगाकर लोगों को ठगता था. आरोपी ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति जैसे प्रमुख हस्तियों के साथ मॉर्फ्ड तस्वीरों का इस्तेमाल कर लोगों पर प्रभाव जमाने की कोशिश की.
ठगी का जाल और आपराधिक इतिहास
हर्ष वर्धन जैन विदेशों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करता था. उसके पास से 12 डिप्लोमेटिक पासपोर्ट और अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं. जांच में पता चला कि उसका संबंध कुख्यात चंद्रास्वामी और हथियार डीलर खगोशी से भी रहा है, जिसके आधार पर STF अब उसके आपराधिक नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है.
बरामद सामग्री और गिरफ्तारी
STF ने छापेमारी में डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट वाली कई गाड़ियां, 44 लाख रुपये नकद, और विदेश मंत्रालय की फर्जी मुहरों सहित कई दस्तावेज जब्त किए. हर्ष वर्धन जैन को कविनगर से गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: विदेश दौरे पर छोटे विमान और होटल रूम पर उखड़ जाते थे जगदीप धनखड़, चाहते थे राष्ट्रपति जैसा प्रोटोकॉल!
पुलिस की आगे की कार्रवाई
यूपी STF इस मामले में अन्य संभावित संलिप्त लोगों की तलाश कर रही है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस फर्जी दूतावास के जरिए कितने लोगों को ठगा गया और क्या इसका कोई अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन है. गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.